सरगुजा

सीएम ने दो नवविवाहित जोड़ों को दिया विवाह पंजीयन प्रमाण-पत्र
11-May-2022 8:24 PM
सीएम ने दो नवविवाहित जोड़ों को दिया विवाह पंजीयन प्रमाण-पत्र

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर,11 मई।
मुख्यमंत्री ने बुधवार को अम्बिकापुर विश्राम भवन में मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत दो नवविवाहित जोड़ों को विवाह पंजीयन प्रमाण-पत्र प्रदान किया। उन्होंने अम्बिकापुर नगर निगम क्षेत्र के निवासी  अहनन तिर्की -संजू तिर्की तथा अभिषेक जायसवाल -सपना जायसवाल को प्रमाण-पत्र दिए।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री मितान योजना से नागरिकों को घर बैठे नागरिक सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही हैं। इस योजना के तहत नागरिकों को मूल निवास प्रमात्र-पत्र, जाति प्रमाण-पत्र, आय प्रमाण-पत्र एवं दस्तावेज की नकल, गैर-डिजिटाइज्ड (भूमि-रिकार्ड आदि की प्रति), मृत्यु प्रमाण-पत्र, विवाह पंजीकरण और प्रमाण-पत्र, जन्म प्रमाण-पत्र, दुकान और स्थापना पंजीकरण, जन्म प्रमाण-पत्र सुधार, मृत्यु प्रमाण-पत्र सुधार, विवाह प्रमाण-पत्र सुधार आदि नागरिक सेवाएं घर बैठे मिल रही हैं।

इस अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिव कुमार डहरिया, खाद्य मंत्री अमरजीत भगत, राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष किरणमयी नायक सहित अधिकारीगण व आम नागरिक उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news