कोरिया

विधायक ने लगाई जन चौपाल, विकास कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण
11-May-2022 8:49 PM
विधायक ने लगाई जन चौपाल, विकास कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 11 मई।
बुधवार को सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो ने  विभिन्न ग्राम पंचायतों में 1 करोड़ 8 लाख 88 हजार के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया। इस दौरान कछौड़ सरपंच सहित ग्रामीणों ने कांग्रेस का दामन थामा।

विधायक ने विकास कार्यों का निरीक्षण करने के साथ शासकीय योजनाओं के क्रियान्वयन की जानकारी ली, साथ ही गाँवों में आम पेड़ की छांव तले जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं और उनका समाधान भी किया।  शिवधाम में विधायक गुलाब कमरो ने पूजा-अर्चना कर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि, उन्नति, प्रगति एवं खुशहाली की कामना की।

कछौड़ सरपंच रजमतिया सहित ग्रामीणों ने कांग्रेस में प्रवेश किया, वहीं बिछियाटोला में भी ग्रामीण कांग्रेस में शामिल हुए। विधायक कमरो ने सभी का स्वागत किया और कहा कि ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के कांग्रेस पार्टी में आने से संगठन को और मजबूती मिलेगी।

इस अवसर पर जनपद अध्यक्ष डॉ. विनय शंकर सिंह, जनपद सदस्य सुभागनी राय, रामलाल, अनिता सिंह, मकसूद आलम, सरपंच नारायण, बिलिसिया, रजमतिया, अमान सिंह, लखन पाव, अमर साय नौटिया, रजनी सिंह एवं राधना सिंह मौजूद थे।

बांटी आर्थिक सहायता राशि
भीषण गर्मी में किसी को भी पेयजल की समस्या का सामना न करना पड़े, इस हेतु सविप्रा उपाध्यक्ष विधायक गुलाब कमरो ने ग्राम पंचायत केल्हारी में प्राधिकरण मद से 1 लाख 75 हजार की लागत से पानी का टैंकर प्रदान किया जिस पर क्षेत्रवासियों ने विधायक की तहेदिल से सराहना की।

वहीं हितग्राहियों की मांग पर इलाज व शिक्षा के लिए विधायक द्वारा आर्थिक सहायता राशि के चेक भी वितरित किए गए। विधायक ने कहा कि प्रदेश की संवेदनशील भूपेश सरकार द्वारा लगातार जरूरतमंदों एवं आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को हरसंभव सहायता पहुंचाई जा रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news