धमतरी

स्कार्पियो ने कार को मारी टक्कर, पीछे से टिप्पर ने ठोका, 2 मौतें, 6 घायल
12-May-2022 11:54 AM
स्कार्पियो ने कार को मारी टक्कर, पीछे से टिप्पर ने ठोका, 2 मौतें, 6 घायल

बाराती गरियाबंद से तरसींवा जा रहे थे
धमतरी में 7 साल में 934 ने गंवाई जान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
 धमतरी,  12 मई। धमतरी-नगरी स्टेट हाईवे पर कल सियादेही स्थित बांस प्लांट के पास सडक़ दुर्घटना हो गई। करीब 100 किमी/घंटे की गति से स्कार्पियो ने सामने आ रही कार को जोरदार टक्कर मारी, फिर पीछे से टिप्पर ने उसे ठोकर मार दी। हादसे में स्कार्पियो 2 से 3 राउंड पलटकर 3 फीट नीचे सडक़ किनारे रुकी। हादसे में 2 की मौत हुई है, जबकि 6 लोग घायल हैं। इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। सभी शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे।
बुधवार को गरियाबंद से स्कॉर्पियो सीजी 23 एल 1423 में सवार होकर बाराती अर्जुनी थाना क्षेत्र के तरसींवा आ रहे थे। सियादेही स्थित बांस प्लांट के पास सामने जा रही टिप्पर को स्कॉर्पियो के चालक ने ओवरटेक किया। उसी समय सामने से आ रही कार ओआर 02 बीएफ 6869 से तेजी से टकरा गई।

तेजी से चल रहा टिप्पर वाहन दुर्घटना के बाद नियंत्रित नहीं हुआ। स्कॉर्पियो से पीछे से जाकर टकरा गया। टक्कर के बाद स्कार्पियो करीब 50 मीटर दूर तक गई, 2 से 3 बार पलटने के बाद स्कार्पियो खड़ी हो गई। इसमें बैठे 2 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 लोग घायल हैं।

स्कॉर्पियो में बैठे 2 अन्य लोग सुरक्षित है, वहीं कार के चालक व उसमें बैठे 2 अन्य लोग बाल-बाल बचे। दुर्घटना के बाद टिप्पर चालक फरार हो गया।

6 घायलों का जिला अस्पताल में इलाज जारी
ट्रैफिक डीएसपी मणिशंकर चंद्रा घटना स्थल मौके पर आए। उन्होंने घायल गरियाबंद के नवापारा निवासी दिनकर (24) दुर्गश विश्वकर्मा, जाहन (30) गीतूराम ध्रुव, चंपेश्वर (25) पिता प्रहलाद निषाद, गौतम (23) पिता पलेश्वर ठाकुर, भागेंद्र निषाद (32) व दुर्गेश (22) पिता देवराम को एंबुलेंस से तुरंत जिला अस्पताल भेजा, जबकि मृतक कोठीगांव निवासी संजू (25) पिता सहादेव विश्वकर्मा, रावणसिंघी निवासी हेमंत (23) पिता डमरुधर सिन्हा का शव दूसरी गाड़ी से मच्र्युरी भेजवाया।

पूछताछ में पता चला कि स्कार्पियो 100 किमी/घंटे की गति से चल रही थी। इसी दौरान ओवरटेक करके आगे बढ़ी और हादसा हो गया। हादसे का वजह रफ्तार है। दुर्घटनाग्रस्त दोनों गाडिय़ों को जब्त कर केरेगांव थाना भेजवाया है।

धमतरी में 7 साल में 2428 हादसे, 934 मौतें
साल- दुर्घटना- मौत- घायल
2015- 410- 136- 457
2016- 342- 106- 326
2017- 372- 121- 383
2018- 347- 133- 314
2019- 317- 131- 336
2020- 309- 145- 301
2021- 331- 162- 321
धमतरी जिले की जनसंख्या करीब 9 लाख है। इसके लिए संजीवनी एक्सप्रेस 108 की संख्या 9, महतारी एक्सप्रेस 102 की संख्या 11, अन्य शासकीय एम्बुलेंस 8 और 13 निजी एंबुलेंस हैं। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news