बेमेतरा

झाइम खाद की अवैध बिक्री पर रोक लगाने की मांग
12-May-2022 2:53 PM
झाइम खाद की अवैध बिक्री पर रोक लगाने की मांग

किसानों ने कृषि अफसर को ज्ञापन सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा,  12 मई। 
सहकारी समितियों में झाइम खाद की अवैध बिक्री पर तुरंत रोक लगाने को लेकर क्षेत्र के किसानों ने किसान नेता योगेश तिवारी के नेतृत्व में जिला कृषि अधिकारी महादेव मानकर को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान किसानों ने अधिकारी को बताया कि समितियों में जबरदस्ती झाइम खाद थमाई जा रही। जिससे क्षेत्र के किसानों को नुकसान उठाना पड़ रहा है।

किसान नेता योगेश तिवारी ने जिला कृषि अधिकारी को बताया कि नोडल कार्यालय जिला सहकारी बैंक बेमेतरा से झाइम खाद की बिक्री को लेकर कोई आदेश जारी नहीं हुए हैं। बावजूद समितियों के कर्मचारी मनमानी पर उतारू हैं और नियमों को ताक पर रखकर किसानों को झाइम खाद खरीदने को मजबूर कर रहे हैं, लगातार शिकायत के बावजूद ठोस कार्रवाई नहीं होने से क्षेत्र के किसानों में खासी नाराजगी है।  

किसान नेता ने आरोप लगाया कि कृषि विभाग की ओर से सिर्फ जब्ती की कार्रवाई कर खानापूर्ति की जा रही है।जिम्मेदार कर्मियों पर अब तक विभागीय कार्रवाई नहीं हुई है, इससे स्पष्ट है कि इस पूरे कृत्य में संलिप्त अधिकारी और कर्मचारियों को उच्च स्तर से संरक्षण मिला हुआ है। इसलिए करवाई को लेकर उच्च अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है।

ज्ञापन सौपने के दौरान केशव सिन्हा पीयूष शर्मा, कोमल साहू, अजय मिश्रा, मनोज दुबे, सिद्धांत, मनोज सिन्हा, हिमेंद्र साहू, संजू बारले, सत्यम शर्मा, डिकेंद्र चतुर्वेदी, केशव सिन्हा पूर्व सरपंच मोहरेगा, बलराम राय, मृत्युंजय दुबे, हरीश ठाकुर नरेश राय, संतोष सिन्हा, हरीश साहू, रामअवतार साहू, गन्नू राम साहू,तुषार राजपूत, रामप्रसाद निषाद, मनोज बंजारे आदि उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news