रायगढ़

पुलिस जन चौपाल: टोनही प्रताडऩा को लेकर मिली शिकायत, एक गिरफ्तार, एक फरार
12-May-2022 2:55 PM
पुलिस जन चौपाल: टोनही प्रताडऩा को लेकर मिली शिकायत, एक गिरफ्तार, एक फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 12 मई।
पुलिस जन चौपाल में टोनही संबंधी प्राप्त शिकायत पत्र की जांच पर कल थाना धरमजयगढ़ में आरोपियों के विरूद्ध  अपराध पंजीबद्ध कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा पर भेजा गया है, वहीं एक फरार है, जिसकी पतासाजी की जा रही है।

एसडीओपी धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा को मीडिया के माध्यम से 8 मई को थाना धरमजयगढ़ क्षेत्र अन्तर्गत धौंराभांठा में  एक परिवार के लोगों को टोनही कहकर प्रताडि़त किये जाने की जानकारी मिली। जिसे गंभीरता से लेते हुए धरमजयगढ़ दीपक मिश्रा थाना धरमजयगढ़ के स्टाफ के साथ गांव में शांति व्यवस्था बनाये रखने धौंराभांठा पहुंचे। गांव में पुलिस जनचौपाल लगाकर एसडीओपी दीपक ने ग्रामीणों से चर्चा की।

ग्रामीणों को एसडीओपी धरमजयगढ़ वर्तमान में हो रहे ऑनलाइन ठगी के संबंध में जानकारी देकर जागरूक करते हुए उनसे बचाव के संबंध बताया गया। मेडिकल तथा पुलिस सहायता के लिये महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नम्बरों की जानकारी दी गई।
चर्चा के दौरान टोनही प्रताडऩा की शिकायत मिली, जिसका शिकायत आवेदन लिया गया और शिकायत पत्र पर थाना प्रभारी धरमजयगढ़ को जांच कर वैधानिक कार्रवाई का निर्देश दिया गया।

एसडीओपी धरमजयगढ़ ने गांववालों को बताया कि जादू-टोना जैसी अंधविश्वासों से दूर रहें, गांव में कोई बीमार होता है तो उसका उचित ईलाज करावें, अनावश्यक झगड़ा विवाद न करें। वे बताया कि किसी को टोनही कहना मात्र ही टोनही प्रताडऩा के तहत अपराध की श्रेणी में आता है जिसमें दंड का प्रावधान है, यह एक प्रकार की समाजिक बुराई है, इससे दूर रहें।

एसडीओपी धरमजयगढ़ द्वारा ग्रामीणों को चौपाल में गांव में शांति व्यवस्था बनाये रखने तथा जुआ, शराब या अन्य प्रकार की सूचनाएं तत्काल पुलिस को दिये जाने हेतु प्रेरित किया गया।
चौपाल में टोनही संबंधी प्राप्त शिकायत पत्र की जांच पर कल थाना धरमजयगढ़ में अनावेदकों के विरूद्ध  धारा 4, 5 छत्तीसगढ़ टोनही प्रताडऩा निवारण अधिनियम 2005 के तहत अपराध अनावेदकों के विरूद्ध पंजीबद्ध कर आरोपी काशीराम पण्डो (उम्र 26 वर्ष) निवासी ग्राम धौंराभांठा थाना धरमजयगढ़ को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा पर भेजा गया है। आरोपी शिवप्रसाद पण्डो फरार है, जिसकी पतासाजी की जा रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news