धमतरी

जिला अस्पताल में गंदगी, कलेक्टर ने लगाई अफसरों को फटकार
12-May-2022 3:33 PM
जिला अस्पताल में गंदगी, कलेक्टर ने लगाई अफसरों को फटकार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 12 मई।
जिला अस्पताल की समस्याओं और सुविधाओं का निरीक्षण करने कलेक्टर पीएस एल्मा अन्य अधीनस्थ कर्मचारियों के साथ पहुंचे। यहां उन्होंने मरीजों व उनके स्वजन से चर्चा कर व्यवस्था की खामियों की जानकारी ली। अस्पताल में जगह-जगह गंदगी देखकर प्रबंधक व सिविल सर्जन को फटकार लगाई। व्यवस्था सुधारने कहा।

उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में सीसीटीवी कैमरा लगे होने के बाद भी गंदगी फैलाने वालों का चिन्हांकन कर कार्रवाई करें। ऐसा नहीं करने पर अस्पताल प्रबंधन पर रोष जताया। इसके अलावा उन्होंने मरीजों की सुविधा के लिए अतिरिक्त काउंटर खोलने के भी निर्देश दिए।

अलग-अलग वार्डों का किया भ्रमण
जिला चिकित्सालय का औचक निरीक्षण विभिन्न वार्डों का मुआयना किया तथा अस्पताल अधीक्षक को आवश्यक निर्देश दिए। पिछले निरीक्षण के दौरान दिए गए निर्देशों का पालन नहीं किए जाने पर कलेक्टर ने नाराजगी जाहिर की तथा आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए निर्देशित किया। कलेक्टर ने नवीन शेड निर्माण, किचन निर्माण तथा जचकी वार्ड का नवीनीकरण गुणवत्तापूर्वक करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने हर हाल में नागरिक सुविधाओं में गुणवत्तापूर्ण विस्तार के लिए निर्देशित करते हुए सभी चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया।  इस अवसर पर नगर निगम के आयुक्त मनीष मिश्रा, डा. यूएल कौशिक सहित थापा, डीपीएम राजीव बघेल उपस्थित थे।

मरीजों के स्वजनों ने कहा कि जिला अस्पताल में इस तरह से औचक निरीक्षण लगातार होना चाहिए ताकि लोगों की सुविधाओं में इजाफा बढ़ोतरी हो सके। खेलूराम साहू, मदन सेन, राज सोनवानी, पवन गजभिए, परमेश्वर वर्मा ने कहा कि जिला अस्पताल में लगातार सुविधाओं में इजाफा हुआ है, लेकिन देखरेख न हो पाने के कारण कई बार मरीजों और उनके स्वजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
जिला अस्पताल में व्याप्त सुविधाओं का जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा लगातार अवलोकन करना चाहिए।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news