बालोद

राष्ट्रीय पॉवर लिफ्टिंग स्पर्धा शुरू
12-May-2022 3:46 PM
राष्ट्रीय पॉवर लिफ्टिंग स्पर्धा शुरू

18 राज्यों के खिलाड़ी भाग ले रहे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 12 मई।
47 वी राष्ट्रीय (महिला एवम पुरूष) पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता 2022 का शुभारंभ 11 मई की शाम 7.30 बजे बीएसपी ओपन एयर थियेटर में किया गया।
उद्धघाटन समारोह के मुख्य अतिथि नगर पालिका अध्यक्ष शिबू नायर थे, कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लाक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अशोक बाम्बेशवर ने की। विशेष अतिथि में छत्तीसगढ़ स्पोर्ट्स पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के प्रदेश सचिव तेजा साहू, समाज सेवी सुरेश जैन, श्रीनिवास राव, चम्पा गुहा, राहुल, सत्यप्रकाश मसीह उपस्थित थे।

प्रतियोगिता का शुभारंभ मंचस्थ अतिथियों द्वारा शक्ति का प्रतिक बजरंग बली के तेल चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित कर किया गया। छत्तीसगढ़ पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित इस नेशनल पावर लिफ्टिंग प्रतियोगिता में देश भर के 18 राज्यों के लगभग 750 खिलाड़ी एवं 100 ऑफिसियल भाग ले रहे हैं।

स्पर्धा में छत्तीसगढ़, मध्य्प्रदेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, दिल्ली, गुजरात, उत्तराखंड, झारखण्ड, बिहार, पंजाब, हरियाणा, युपी, तेलंगाना, कर्नाटक, तमिलनाडु सहित अन्य राज्यों के खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
इससे पूर्व खिलाडिय़ों ने बस स्टैंड फव्वारा चौक से बस्तर नृत्य टीम के साथ मार्च पास्ट निकाल जो नया बाजार, जैन भवन, टाउनशिप होते हुए आयोजन स्थल ओपन एयर थियेटर पहुँची।

मुख्य अतिथि शिबु नायर ने अपने उदबोधन में कहा कि छोटे से इस नगरी दल्लीराजहरा में नेशनल स्तर का इतना बड़ा आयोजन हो रहा। इसके लिये आयोजन समिति बधाई के पात्र है। यह नगरी सिर्फ कच्चा लोहा के उत्पादन लिये ही नहीं जाना जाता बल्कि खेल नगरी के लिये पहचाना जाता हैं।

यहाँ के खिलाड़ी विभिन्न खेलों में नेशनल व राज्य स्तर पर मेडल हासिल कर नगर व प्रदेश का नाम रोशन करते आ रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन मोहन साहू, ए अंसारी व मार्तण्ड सिंह ने किया।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news