राजनांदगांव

लोग नशे से दूर रहेंगे तो मिलेगा स्वच्छ समाज-एसपी
12-May-2022 3:49 PM
लोग नशे से दूर रहेंगे तो मिलेगा स्वच्छ समाज-एसपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 मई।
नशामुक्ति के लिए ‘निजात’ कार्यक्रम के तहत गत् दिनों पुलिस अधीक्षक कार्यालय में संस्कार श्रद्धांजलि के तत्वावधन में एसपी संतोष सिंह के मुख्य आतिथ्य में एक परिचर्चा का आयोजन किया गया। परिचर्चा को संबोधित करते एसपी श्री सिंह ने कहा अधिकतर अपराध की जड़ में नशा ही मुख्य कारण होता है। नशा मुक्त समाज होने से  अपराध भी कम होगा व भयमुक्त वातावरण मिलेगा। लोग नशे से दूर रहेंगे तो स्वच्छ समाज मिलेगा।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय महादेवा ने नशे के दुष्प्रभाव पर आधारित अपनी रचना में बताया कि शराब की खाली शीशी बीनने वाले ने आज बंगले बना लिए। वहीं पीने वालों के बंगले तक बिक गए  शराब की वजह से। संस्कार श्रद्धांजलि के अध्यक्ष सतीश भट्टड़ ने पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे निजात अभियान की प्रशंसा करते कहा कि पुलिस अधीक्षक श्री सिंह के राजनांदगांव की बागडोर सम्हालने के पश्चात नशा करने वालों व इसके व्यापार से जुड़े लोगों में दशहत का माहौल है। जिले के अंतिम छोर में बसे गांवों में आज ‘निजात’  अभियान की गूंज सुनाई दे रही है। यह प्रशंसनीय कदम है। संस्था इस अभियान से जुडक़र इसे गति प्रदान करेगी।

शिक्षक राजेश सोनी ने निजात को नशे के खिलाफ एक अच्छा अभियान बताते नशे पर आधारित एक बेटी द्वारा अपने शराबी पिता से मार्मिक अपील पर आधारित रचना ने उपस्थितजनों का दिल छू लिया। संस्था की सुधा पवार ने कहा कि नशा इंसान को नर्क की ओर ले जाता है। शारदा भानुशाली ने युवा पीढ़ी को सतर्क करते कहा कि नशा तन के साथ धन को भी मिटा देता है।
इस अवसर पर एएसपी जयप्रकाश बढ़ाई, सीएसपी गौरव राय, संस्था के मनोज शुक्ला, पराग बुद्धन, नरेन्द्र तायवाड़े, पदमा साहू, लोकेश साहू आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news