धमतरी

अवैध शराब, जुआ-सट्टा पर सख्त कार्रवाई हो
12-May-2022 4:05 PM
अवैध शराब, जुआ-सट्टा पर सख्त कार्रवाई हो

एसपी ने किया भखारा थाने का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 12 मई।
पुलिस अधीक्षक प्रशांत ठाकुर ने भखारा थाने का निरीक्षण किया। उन्होंने थाना प्रभारी भखारा को सुरक्षा के संबंध में महत्वपूर्ण निर्देश दिया। अधिकारी, कर्मचारियों से रूबरू हुए। उनके समस्याओं को भी जाना।
भखारा क्षेत्रांतर्गत भखारा, कचना, डोमा, रामपुर, कोलियारी, भेड़सर, सिलीडीह गांव का भ्रमण किया। लोगों से मिले। उनका हाल चाल जाने। थाने में आने वाले पीडि़त, शिकायतकर्ता, एवं प्रार्थी से शिष्ट एवं शालीनता पूर्ण व्यवहार करें। थाना में आए तो उन्हें सहजता महसूस हो। उनके शिकायत को सुने। निराकरण भी करें।

थाना क्षेत्र में समय-समय पर कम्युनिटी पुलिसिंग के तहत पुलिस और आम जनता का समन्वय स्थापित किया जाए। खेलों के माध्यम से एवं सांस्कृतिक एवं सामाजिक कार्यक्रम आयोजित कर धमतरी पुलिस द्वारा आम जनता से सहयोग और समन्वय स्थापित करने निर्देश दिया गया। ताकि गांव वालों एवं आमजनों के बीच पुलिस की सकारात्मक छवि दिख सके।  पुलिस अधीक्षक धमतरी द्वारा भखारा थाना क्षेत्रांतर्गत के गांवों में सामुदायिक पुलिसिंग के तहत कार्यक्रम करने के निर्देश दिए। इस दौरान थाना प्रभारी भखारा संतोष जैन, कुरूद एसडीओपी अभिषेक केसरी साथ रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news