दुर्ग

राजपूत समाज ने मनाई महाराणा प्रताप जयंती, निकाली शोभायात्रा
12-May-2022 4:09 PM
राजपूत समाज ने मनाई महाराणा प्रताप जयंती, निकाली शोभायात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 12 मई।
राजपूत क्षत्रिय चेतना विकास संघ दुर्ग द्वारा महाराणा प्रताप की 482 वी जयंती हुडको में मनाया गया। इस अवसर पर शोभायात्रा निकाली गई।
 कार्यक्रम का शुभारंभ समाज के संरक्षक पीएस ठाकुर, गोपाल सिंह पवार, बाबा चौहान, शिवेंद्र परिहार द्वारा भगवान रामचंद्र की आदमकद प्रतिमा पर फूलमाला चढ़ाकर तथा दीप प्रज्वलित कर किया गया। तत्पश्चात डीजे के धुन पर बग्गी के साथ बुलेट एवं कार में शोभायात्रा निकाली गई, जिसमें महाराणा प्रताप के जयकारे का उद्घोष भी किया गया। शोभायात्रा हुडको के सभी प्रमुख मार्गों से होते हुए श्रीराम चौक पर पहुंची, जहां बेहतरीन आतिशबाजी का आयोजन किया गया था तथा बाबा सिंघवारा तलवारबाजी का प्रदर्शन पूरे उत्साह से किया गया।

शोभायात्रा का संचालन रितेश सिंह एवं उनकी टीम द्वारा किया गया। शोभायात्रा के पश्चात मंच पर महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण समाज के अध्यक्ष अजय सिंह, बद्री विशाल सिंह, राजेंद्र सिंह, रविशंकर सिंह, चंद्र सिंह, बाबा चौहान एवं क्षत्राणी महिला अध्यक्ष करुणा सिंह एवं उनकी पूरी महिला मंडल द्वारा किया गया।

इस अवसर पर समाज के अध्यक्ष अजय सिंह ने महाराणा प्रताप का जीवन परिचय देते हुए महाराणा के वीरता की गाथा का वर्णन किया। तत्पश्चात महिला मंडल के अध्यक्ष कर्ण सिंह ने आह्वान किया कि आज के परिवेश में हमारी बच्चियों को सशक्त बनाने की जरूरत है जिससे वह आत्म रक्षा करने में सक्षम हो सके। कार्यक्रम को बद्री विशाल सिंह, राजेंद्र सिंह, सुभद्रा सिंह। रवि शंकर सिंह ने संबोधित किया। कार्यक्रम में अनिरुद्ध सिंह व रितेश सिंह द्वारा कविता का पाठ किया गया। अंत में आराध्या सिंह द्वारा मनमोहक नृत्य प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन सत्यनारायण सिंह तथा आभार प्रदर्शन विनोद द्वारा किया गया।

इस अवसर पर समाज के संरक्षक गण जीएस पवार, पीएस ठाकुर, बाबा चौहान, नरसिंह ठाकुर, शिवेंद्र परिहार, समाज के अध्यक्ष अजय सिंह, कोषाध्यक्ष जगरूप सिंह परिहार, शिव भानु सिंह भदोरिया, एसके सिंह, विनोद, सुनील सिंह, संत संतोष सिंह, कृष्णपाल तोमर, तरुण सिंह चंदेल, रामनिवास सिंह, विनोद सिंह, योगेंद्र यादव, राजेश कटारिया, विजय सिंह, सुनील सिंह, अलख निरंजन सिंह, राजकुमार सिंह, प्रदीप आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news