राजनांदगांव

5 निरीक्षकों को एसपी ने किया कार्यमुक्त
12-May-2022 4:16 PM
5 निरीक्षकों को एसपी ने किया कार्यमुक्त

डोंगरगढ़-छुईखदान समेत अन्य थानों के प्रभारी दीगर जिले के लिए रवाना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 12 मई।
हाल ही में थोक के भाव में हुए निरीक्षकों के तबादले में राजनांदगांव जिले से भी  कई थाना प्रभारी अन्यत्र पदस्थ किए गए। एसपी संतोष सिंह ने गुरुवार को दीगर जिलों के लिए 5 थानेदारों को कार्यमुक्त कर दिया है।
प्रशासनिक फेरबदल में दूसरे जिले के निरीक्षकों को राजनंादगांव में पदस्थ किया गया है। कार्यमुक्त किए गए निरीक्षकों की जगह नए  अफसरों को पदस्थ किया जाएगा।

इससे पहले एसपी ने सोमनी थाना प्रभारी लोमेश सोनवानी, लालबाग थाना प्रभारी शिवेन्द्र सिंह राजपूत, छुईखदान थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख, डोंगरगढ़ थाना प्रभारी शिवचंद्रा और गैंदाटोला प्रभारी अमृत साहू को आज कार्यमुक्त कर दिया है। डोंगरगढ़ और छुईखदान समेत अन्य थानों में जल्द ही नई पदस्थापना की जाएगी।

छुईखदान थाना प्रभारी रामेश्वर देशमुख की अच्छे अफसरों में गिनती होती है। वह करीब 3 साल से छुईखदान में पदस्थ थे। उनके कार्यकाल में थाना क्षेत्र में शांति और कानून व्यवस्था बेहतर रही। इसी तरह लोमेश सोनवानी भी एक अच्छे निरीक्षक के तौर पर पदस्थ रहे।

मिली जानकारी के मुताबिक रामेश्वर देशमुख कांकेर, लोमेश सोनवानी सुकमा, शिवेन्द्र राजपूत रायपुर, शिवचंद्रा नारायणपुर और अमृत साहू बीजापुर के लिए कार्यमुक्त किए गए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news