बलौदा बाजार

विशेष टीकाकरण अभियान में घर-घर जाकर लगा रहे टीका
12-May-2022 4:19 PM
विशेष टीकाकरण अभियान में घर-घर जाकर लगा रहे टीका

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 12 मई।
जिले  में कोविड-19 टीकाकरण को लेकर जिला प्रशासन तथा स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है। इस संबंध मे कलेक्टर डोमन सिंह के दिशा निर्देश और मार्गदर्शन में कोविड-19 विशेष टीकाकरण अभियान समय-समय पर चलाया जा रहा है।

इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर एम पी महिश्वर ने बताया कि जिला प्रशासन एवं समाज के विभिन्न लोगों तथा विभागों के समन्वय से स्वास्थ्य विभाग की टीम इस विशेष टीकाकरण अभियान में घर -घर जाकर लोगों को टीका लगा रहे हैं।

इससे पूर्व 30 अप्रैल एवं 1 मई को दो दिवसीय टीकाकरण अभियान किया गया था, जिसके अंतर्गत केवल 2 दिन में ही 25 हजार से अधिक लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया था। इस प्रकार के प्रयास में सफलता मिलने पर जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग जिले के संपूर्ण टीकाकरण को लेकर आशान्वित है तथा आशा है कि लक्ष्य भी जल्दी प्राप्त कर लिया जाएगा। इसी तारतम्य में जिले में 11 और 12 मई को एक बार पुन:विशेष टीकाकरण अभियान शुरू किया गया है।

आज सुबह शाम 5  बजे तक की प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार शाम 5 बजे तक 4 हजार 528 टीका लग चुके हैं। जिसके अंतिम रिपोर्ट आने तक और बढऩे की आशा है। जिसमें विकासखंड बलौदाबाजार 520,भाटापारा 509,बिलाईगढ़ 352,कसडोल 827,पलारी 310 और सिमगा में 2010 टीका आज लगाए गए। इसके लिए जिले में 297 साइट बनाये गए हैं। यह विशेष अभियान दो पालियों में चलाया जा रहा है। सुबह 9 बजे से 12 बजे तक एवं शाम 5 बजे से 7 बजे तक। जिसमें घर मे जा कर भी टीका लगाया जा रहा है।टीका लगवा चुके ग्राम सिंगारपुर के 61 वर्षीय सुखनंदन एवं 50 वर्षीय सरोजिनी ने बताया कि टीम  द्वारा सहजता पूर्वक उनका टीकाकरण किया गया तथा टीका लगवाने के पश्चात वह पूरी तरह से सामान्य हैं।  इसी प्रकार ग्राम अहिल्डा की 26 वर्षीय नंदकुमारी साहू ने इस प्रकार  घर- घर जाकर टीकाकरण करने को प्रशासन की अच्छी पहल बताया।

टीकाकरण की निगरानी हेतु जिला स्वास्थ्य विभाग की तरफ से स्वयं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ एम ली महिस्वर टीकाकरण अधिकारी डॉ के के टैंभूरने, जिला कार्यक्रम प्रबंधक अनुपमा तिवारी सहित प्रत्येक विकास खंड के खंड चिकित्सा अधिकारियो एवं विकास खंड कार्यक्रम प्रबंधकों द्वारा क्षेत्र भ्रमण भी किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news