बलौदा बाजार

सीएम के आगमन की तैयारी, कलेक्टर कर रहे गांवों का दौरा
12-May-2022 4:20 PM
सीएम के आगमन की तैयारी, कलेक्टर कर रहे गांवों का दौरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 12 मई।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आगमन की तैयारियों की दृष्टि से कलेक्टर डोमन सिंह ने बलौदाबाजार विधानसभा अंतर्गत विभिन्न गांवों का आकस्मिक निरीक्षण किया।
उन्होंने इस दौरान मोहतरा एवं पुरैना खपरी में पहुंचकर जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से मुलाकात कर योजनाओं के क्रियान्वयन सम्बंधित जानकारी हासिल किया। उन्होंने गांव में स्थित आंगनबाड़ी केंद्र, गौठान, राशन दुकान, समाजिक भवन, पंचायत भवन, स्कूल हैलीपैड, सहित अन्य जगहों का निरीक्षण किया।

निरीक्षण का उद्देश्य यदि किसी गाँव में मुख्यमंत्री का आना हुआ तो आमजन अपनी बात सीधा मुख्यमंत्री को बता सके। साथ ही मुख्यमंत्री सहित अन्य जनप्रतिनिधियों,वरिष्ठ अधिकारियों को भी किसी तरह परेशानियों का सामना ना करना पड़े। इसलिए पूर्व निर्धारित जगहों का चयन कर रखा जा रहा है। इस दौरान कलेक्टर के संग समस्त विभागों के जिला अधिकारी गण उपस्थित रहे। उन्होंने जिला अधिकारियों को आवश्यक सुधार हेतु निर्देशित किया है। साथ ही उन्होंने इस मौके पर गाँव के सरपंच, पंच, वरिष्ठ नागरिकों सहित महिला स्व सहायता के सदस्यों से मुलाकात कर गांव में चल रहे योजनाओं के बारे में जानकारी हासिल किया। उन्होंने विशेष कर गौधन न्याय योजना में भुगतान सम्बंधित समस्याओं के बारे में पूछा।

उपस्थित ग्रामीणों ने किसी भी प्रकार भुगतान सम्बंधित समस्याए नहीं बताई  पर ग्रामीणों ने गौठान में चोरी की बात एवं सुरक्षा जैसे विषयों के बारे में अवगत कराया। जिस पर कलेक्टर ने सरपंच सचिव एवं सीईओ जनपद पंचायत को सुरक्षा को सुनिश्चित करनें के निर्देश दिए है। निरीक्षण के दौरान जिला पंचायत सीईओ डॉ फरिहा आलम सिद्की, बलौदाबाजार एसडीएम प्रतिष्ठा ममगाईं सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी गण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news