धमतरी

शहरी सी-मार्ट, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, पानी टंकी और प्रस्तावित सडक़ का कलेक्टर ने किया निरीक्षण
12-May-2022 4:24 PM
शहरी सी-मार्ट, सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, पानी टंकी और प्रस्तावित सडक़ का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी, 12 मई । 
शहरी क्षेत्र के विभिन्न निर्माणाधीन कार्यों का कलेक्टर पीएस एल्मा ने निरीक्षण किया। सिहावा चौक स्थित धनवंतरि भवन में शहरी सी मार्ट, बठेना के पास प्रस्तावित सडक़ निर्माण, अधारी-नवागांव वार्ड में तैयार की जा रही पानी टंकी तथा मुजगहन स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का मुआयना किया। संबंधित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

मुजगहन स्थित निर्माणाधीन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का निरीक्षण करते हुए कलेक्टर ने शहर से आने वाले गंदे पानी को उपचारित करने के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश नगर निगम के आयुक्त मनीष मिश्रा को दिया।  प्लांट प्रारम्भ होने के उपरांत पानी की गुणवत्ता का सतत् परीक्षण करते हुए उसका डाटा तैयार के लिए कहा।

धमतरी शहर के मुजगहन-लोहरसी पुल के पास 30.31 करोड़ रूपए की लागत से सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तैयार किया जा रहा है। इसके जरिए शहर के गंदे पानी को उपचारित कर सार्वजनिक निस्तार, निर्माण, सिंचाई इत्यादि की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
उक्त प्लांट का वर्चुअल भूमिपूजन जून माह में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया था, जिसकी क्षमता 19.60 एमएलडी है।

कलेक्टर ने वन विभाग के धन्वंतरि भवन स्थित शहरी सी-मार्ट का मुआयना किया। सभी आवश्यक तैयारियां पूर्ण करने के निर्देश नगर निगम धमतरी के आयुक्त मनीष मिश्रा को दिया। साथ ही अधिक से अधिक शहरवासियों का इसका लाभ मिल सके, इसके लिए कार्ययोजना तैयार करने के भी निर्देश दिए। बठेना वार्ड के समीप प्रस्तावित हरफतराई एवं रत्नाबांधा के बीच प्रस्तावित सडक़ निर्माण का मौका मुआयना किया। निगम आयुक्त ने बताया कि इसके लिए 1 करोड़ 7 लाख की प्रशासकीय स्वीकृति मिल चुकी है। स्थानीय निर्माणाधीन पानी टंकी का भी निरीक्षण किया। सभी निर्माण कार्यों को निर्धारित समय-सीमा में गुणवत्तापूर्वक पूर्ण करने के निर्देश दिए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news