जान्जगीर-चाम्पा

दहेज में बाइक नहीं मिली, पत्नी को जिंदा जलाया, गिरफ्तार
12-May-2022 4:29 PM
दहेज में बाइक नहीं मिली, पत्नी को जिंदा जलाया, गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
सक्ती, 12 मई।
सक्ती थाना क्षेत्र के हरदी में दहेज में बाइक नहीं देने पर पत्नी को जिंदा जलाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
पुलिस के अनुसार हरदी निवासी महेश लहरे दहेज में बाइक नहीं मिलने पर पत्नी से आए दिन झगड़ा व मारपीट करता था। गत माह इसी बात को लेकर पति-पत्नी में विवाद हुआ। इसके बाद आरोपी पति महेश लहरे ने पत्नी पर मिट्टी तेल डालकर आग लगा दिया, जिससे वह बुरी तरह झुलस गई। उसकी रायपुर के निजी अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। अस्पताल में मृत्यु पूर्व दिए बयान में बसंती लहरे ने बताया कि दहेज नहीं देने पर पति ने उसे जलाया है। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या कर अपराध दर्ज कर 11 मई को गिरफ्तार कर जेएमएफसी न्यायालय सक्ती में पेश किया, जहां से रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news