सरगुजा

मांगों को ले कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष ने सीएम को सौंपा ज्ञापन
12-May-2022 9:52 PM
मांगों को ले कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष ने सीएम को सौंपा ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,12 मई।
सरगुजा संभाग के नागरिकों की सुविधाओं के लिए छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी सहकारिता प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष अजय बंसल ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा है।

ज्ञापन में मांग करते हुए कहा गया है कि सरगुजा से होकर गुजरने वाले राष्ट्रीय राजमार्गों की मरम्मत एवं निर्माण के लिए यथोचित निर्णय लेना जनहितकारी होगा। अम्बिकापुर में नगर निगम क्षेत्र में लोक निर्माण विभाग की सडक़ों के मरम्मत, निर्माण, डामरीकरण के लिए संबंधित विभाग को निर्देशित करने की कृपा करें।

नगर निवेश में नए मास्टर प्लान की यथाशीघ्र निर्माण / स्वीकृति एवं क्रियान्वयन कराने की कृपा करें। बड़े भारी वाहन का शहर में प्रवेश दुर्घटना को अंजाम देता है तथा शहर में ट्रैफिक जाम की स्थिति भी बनी रहती है।
अम्बिकापुर नगर निगम क्षेत्र में सिटी बस सुविधा को पुन: शुरू करना जनहितकारी होगा। अम्बिकापुर नगर निगम क्षेत्र में वाटर एटीएम बन्द है उसे पुन: शुरू कराया जाना उचित होगा।

अम्बिकापुर से रायपुर के लिए सुबह-शाम नॉन-स्टॉप वातानुकूलित बस सेवा शुरू किया जाना जनहितकारी होगा। अम्बिकापुर में भव्य ई-लाइब्रेरी की सुविधा होने से छात्र-छात्राओं को कम कीमत में अंतरराष्ट्रीय स्तर की शिक्षा प्राप्त हो सकती है। सरगुजा संभाग में उच्च न्यायालय की खंडपीठ का खोला जाना न्यायहित में होगा, जशपुर रामनुजगंज जैसे क्षेत्रों से 300 से 400 किलोमीटर की दूरी तय करके लोगों को बिलासपुर जाना पड़ता है जिससे लोगों को खर्च एवं परेशानी दोनो का सामना करना पड़ता है।

सरगुजा संभाग आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है अत: सूबे में संचालित निजी विद्यालयों एवं महाविद्यालय में कार्यरत शिक्षकों एवं कर्मचारियों को मिलने वाली छुट्टियों, वेतन, भत्तों तथा अन्य मानवाधिकारों से संबंधित गाईडलाइन जारी किये जाने से योग्य शिक्षक क्षेत्र से पलायन नहीं करेंगें जिससे अंचल में अध्ययनरत विद्यार्थियों को अच्छी गुणवत्ता युक्त शिक्षा का लाभ प्राप्त होगा।

आदिवासी क्षेत्र होने के कारण निजी विद्यालयों एवं महाविद्यालयों के शुल्क सीमा निर्धारित होना जन-हितैषी निर्णय होगा, क्षेत्र में समय-समय पर बच्चों से विभिन्न प्रकार के शुल्क लेने से अभिभावकों को परेशानी होती है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news