बस्तर

नौकर ने दुकान से चुराए 6 लाख, 12 घंटे में बंदी
12-May-2022 10:09 PM
नौकर ने दुकान से चुराए 6 लाख, 12 घंटे में बंदी

मात्र तीन दिन किया था काम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 12 मई।
बीती रात शहर के मेनरोड स्थित दुकान के गल्ले से 6 लाख रुपये से अधिक चोरी हो गए। पुलिस ने 12 घंटे के भीतर आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी 5 दिन पहले ही नौकरी करने के लिए आया हुआ था और 3 दिन ही काम किया था।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ओपी शर्मा ने बताया कि मेन रोड स्थित किरी स्टोर के संचालक चिमनाराम किरी के दुकान में 5 दिन पहले पामेला निवासी राकेश कुमार नौकरी करने के लिया आया हुआ था, 3 दिन तक ठीक से काम करने के बाद अचानक नहीं आया।

 गुरुवार की सुबह संचालक ने जब दुकान खोलकर अंदर प्रवेश किया तो देखा कि गल्ले में रखा हुआ 6 लाख 50 हजार रुपये गायब था, जिसके बाद मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के आधार में काम करने वाले राकेश को पामेला स्थित घर से गिरफ्तार किया। आरोपी राकेश ने बताया कि उसने संचालक को पैसे रखते हुए देख लिया था, जिसके बाद उसने चोरी का प्लान बनाया और दुकान के तीसरे माले में जाकर पहले वहां के गेट को खोलकर अंदर आने के लिए प्लान तैयार कर लिया, फिर आरोपी दुकान से निकलकर घर न जाते हुए और कहीं चला गया, जहां से उसने रात को मौका देखते हुए पहले पड़ोसी के घर से एक बांस को उठाया और फिर उसके सहारे दीवार से चढ़ते हुए तीसरे मंजिल पहुँचा, जहां उसने खोले हुए दरवाजे से अंदर आने के बाद नीचे आया और गल्ले में रखे हुए 6 लाख 50 हजार की राशि को लेकर फरार हो गया। आरोपी ने चोरी अकेले ही करना बताया, जबकि जिन पैसों को चोरी किया था, उससे अपनी जरूरत की समान जिसमें मोबाइल से लेकर कपड़ा खरीदने की बात सामने आई।

 पुलिस ने जांच के दौरान आरोपी के पास के 5 लाख रुपये के लगभग की राशि को बरामद करते हुए गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।  वहीं पुलिस ने 12 घंटे के अंदर इस चोरी की घटना को सुलझाया, जिसके लिए दुकान के मालिक ने एक गुलदस्ता भेंट किया और धन्यवाद भी दिया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news