कोण्डागांव

रखरखाव के अभाव में उद्यान बदहाल
12-May-2022 10:10 PM
रखरखाव के अभाव में उद्यान बदहाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कोण्डागांव, 12 मई।
जिला मुख्यालय के सभी मुख्य उद्यान का रखरखाव के अभाव में बदहाल हो रहे हंै। वहीं नगरपालिका भी इस दिशा में सार्थक पहल करती हुई नहीं दिख रही है। इसके चलते उद्यानों की हरियाली गायब होने लगी है। कई स्थानों से उद्यानों में लगे सामानों को असामाजिक तत्वों द्वारा तोडऩे के अलावा चोरी कर लिया गया है। नगरवासियों ने उद्यानों की देखरेख के लिए नगर पालिका के जनप्रतिनिधियों से चौकीदार नियुक्त कराने के अलावा प्रतिदिन पौधे में पानी दिए जाने की मांग की है।

इस संबंध में नगर पालिका के उद्यान विभाग प्रभारी का कहना है कि, वर्तमान में पड़ रही भीषण गर्मी के मद्देनजर नगर के उद्यानों को हरा भरा रखने के लिए कर्मचारियों को उद्यानों में दोनों समय पानी छिडक़ाव का निर्देश दिया जा चुका है।

गर्मियों की छुट्टियों में बच्चों शाम होने का इंतजार करते थे तथा शाम होते ही बच्चे इन उद्यानों की और दौड़ पड़ते थे। पूर्व में जिम्मेदार नगर पालिका के जनप्रतिनिधियों व अन्य अधिकारियों द्वारा भी उद्यानों के रखरखाव के प्रति संवेदनशील दिखाते थे। जिसके चलते नगरपालिका के कर्मचारी भी उद्यानों के पौधों की कटाई व छटाई के साथ ही पौधे में नियमित पानी का छिडक़ाव करते थे। जिससे गर्मियों में भी नगर के उद्यान हरे-भरे दिखाई देते थे।

 वर्तमान में अधिकांश उद्यान सुरक्षा के अभाव में असामाजिक तत्वों का अड्डा बनाते जा रहा है, जहां प्रात: काल भ्रमण के लिए आए लोगों को उद्यानों में शराब की बोतलें, पाउच, डिस्पोजल क्लास की वजह से परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news