बस्तर

मेकाज सहित अस्पतालों में मना नर्स दिवस
12-May-2022 10:13 PM
मेकाज सहित अस्पतालों में मना नर्स दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 12 मई।
मरीजों की सेवा के लिए हमेशा 24 घंटे सेवा देने वाले नर्सों ने 12 मई को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस को बड़े ही धूमधाम से मनाया। यह दिवस मुख्य रूप से स्वास्थ्य सेवाओं में कार्यरत नर्सों को समाज में उनके परिश्रम और सेवा के लिए सम्मानित करने के लिए मनाया जाता है।
 
आज मेकाज सहित जिला अस्पताल, पीएससी, सीएचसी के अलावा अन्य जगहों में नर्सों ने केक काटने के साथ ही अपने वरिष्ठ जनों के साथ ही जूनियर को इस दिन की बधाई भी दिया, इसके अलावा एक दिन पहले से ही सोशल मीडिया से लेकर वॉट्सऐप व स्टेट्स में ‘द लेडी विद द लैंप’ की फ़ोटो को शेयर करते हुए सभी को नर्स डे की बधाई दी।

ज्ञात हो कि आधुनिक नर्सिंग की संस्थापक मानी जाने वाली फ्लोरेंस नाइटिंगेल के जन्मदिवस को अंतरराष्ट्रीय नर्स दिवस के रूप में मनाया जाता है, इस दिन को मनाने की शुरुआत 1974 से ही हुई थी, फ्लोरेंस नर्स के साथ-साथ एक समाज सुधारक भी थीं. उन्हें ‘द लेडी विद द लैंप’ कहा गया, क्योंकि वो दिन-रात की परवाह किए बिना घायल सैनिकों की देखभाल में लगी रहती थीं, रात के अंधेरे में एक लालटेन की मदद से घूम-घूम कर मरीजों की सेवा करती थीं, उनके इसी त्याग और समर्पण को सम्मान देने इंटरनेशनल काउंसिल ऑफ नर्सेस द्वारा उनके जन्मदिन को इंटरनेशनल नर्स डे के रूप में मनाया जाने लगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news