बीजापुर

फर्जी निवास प्रमाण पत्र जारी करने वाले पर हो सख्त कार्रवाई - फूलचंद
12-May-2022 10:36 PM
फर्जी निवास प्रमाण पत्र जारी करने वाले पर हो सख्त कार्रवाई - फूलचंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर,  12 मई।
स्थानीय भर्तियों में लगातार बाहरी लोगों के सम्मिलित होने से स्थानीय बेरोजगार युवा खफा हैं,बाहरियों के शामिल होने का मुख्य कारण है फर्जी निवास प्रमाण पत्र का मोटी रकम के एवज में आसानी से बन जाना है। उक्त बातें भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य फूलचंद गागड़ा ने कही है। साथ ही प्रशासन से कार्रवाई की भी मांग की है।

फूलचन्द गागड़ा ने प्रेस को जारी बयान में कहा कि स्थानीय भर्ती महज नाम मात्र का रह गया है। चूंकि भ्रष्ट तंत्र के चलते बाहरी लोग फर्जी तरीके से निवास प्रमाण पत्र बनाकर स्थानीय भर्ती में शामिल हो रहे हैं, जिससे यहां के बेरोजगार युवा उपेक्षित हो रहे हैं। निवास प्रमाण पत्र मोटी रकम के एवज में आसानी से बन रहे हंै। ऐसे गलत कार्यों में संलिप्त संबंधितों पर प्रशासन को सख्त कार्रवाई करना चाहिए।

निवास प्रमाण पत्र जारी करने वाले चुनिंदे लोग बाहरियों की मदद करके स्थानीय बेरोजगारों का हक छीन रहे हैं। भर्तियों में गलत तरीके से निवास बनाकर शामिल होने वाले बाहरियों अभ्यर्थियों के साथ-साथ बनाने वाले संबंधित दोषियों पर प्रशासन कड़ी कार्रवाई करें।

गागड़ा ने आगे कहा है कि रोजगार न मिलने की स्थिति में काम की तलाश में जिले के युवा दूसरे प्रदेश जाते हैं, वहाँ से पुलिस उन्हें नक्सली बताकर जेलों में डाल देती है या फिर ठेकेदारों द्वारा बंधक बनाकर प्रताडि़त किया जाता है। ऐसे कितने ही मामले आते रहते हैं। अब उनके हक में स्थानीय भर्तियां आती है, तो इसमें भी उपेक्षित करने का कोई कसर भ्रष्टाचारी नहीं छोड़ रहे हैं।

गागड़ा ने प्रशासन से मांग की है कि होने वाली भर्तियों में जिला प्रशासन निवास प्रमाण पत्र जांच हेतु विशेष समिति बनाये। इसकी मांग पूर्व में भी कलेक्टर से की गई थी। इस पर कोई अमल नहीं किया गया। साथ ही निवास प्रमाण पत्र गलत तरीके से बना हो, प्रमाणित होने पर कड़ी कार्रवाई की जाये।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news