राजनांदगांव

पर्यटन मंडल सदस्य द्विवेदी डॉक्टर से हाथापाई के आरोप में घिरे, लिखित में मांगी माफी
13-May-2022 2:02 PM
पर्यटन मंडल सदस्य द्विवेदी डॉक्टर से हाथापाई के आरोप में घिरे, लिखित में मांगी माफी

जिला चिकित्सालय के मेडिकल अफसर को पीटने का आरोप

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 13 मई।
राज्य पर्यटन मंडल के सदस्य निखिल द्विवेदी पर राजनांदगांव के एक सरकारी चिकित्सक से कथित तौर पर हाथापाई का मामला सामने आया है। हालांकि इस मामले में तथाकथित पीडि़त चिकित्सक ने पुलिस में शिकायत नहीं की है।  घटना के बाद द्विवेदी द्वारा लिखित में माफी मांगने के मामले को शांत करने की कोशिश की गई है। राजनीतिक दबाव के चलते पीडि़त चिकित्सक ने रिपोर्ट  दर्ज कराने रूचि नहीं ली। पूरा मामला एक मरीज के उपचार से जुड़ा हुआ है।

मिली जानकारी के मुताबिक गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात को निखिल द्विवेदी एक मरीज को उपचारार्थ दाखिल कराने पहुंचे थे। इस दौरान ड्यूटी डॉक्टर निलेश नाग से उनकी किसी बात को लेकर बहस हो गई। थोड़ी देर में द्विवेदी ने अपना आपा खो बैठे और डॉक्टर की धुनाई कर दी।

इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ. केके जैन ने ‘छत्तीसगढ़’  से घटना के संदर्भ में कहा कि पीडि़त चिकित्सक की ओर से शिकायत नहीं की गई है। उन्होंने द्विवेदी द्वारा लिखित में माफीनामा दिए जाने की पुष्टि की है। दरअसल पूरा मामला इलाज के नाम से आधी रात को शुरू हुआ। जिला चिकित्सालय में परिचित मरीज का उचित इलाज नहीं करने का आरोप लगाते द्विवेदी की कहा-सुनी हुई और उन्होंने डॉक्टर की पिटाई कर दी। यह भी कहा जा रहा है कि  मरीज को मेडिकल कॉलेज ले जाने की सलाह देने पर द्विवेदी डॉ. निलेश नाग को अपने साथ ले गए, वहां पर भी उन्होंने जमकर विवाद किया। इस बीच कांग्रेस  नेता निखिल द्विवेदी के इस बर्ताव को लेकर आम लोगों में काफी चर्चा है। करीब दो साल पहले भी पुलिस कंट्रोल रूम में भी द्विवेदी द्वारा आरक्षकों से बदसलूकी करने का मामला हुआ था। उस दौरान भी उन्होंने अफसरों को दोबारा घटना की पुनरावृत्ति नहीं होने भरोसा दिया था। बहरहाल द्विवेदी के बर्ताव को लेकर शहर में चर्चा का विषय बन गया है।

सुलझा लिया गया मामला
मेरे द्वारा मारपीट नहीं की गई है। इलाज के नाम पर विवाद जरूर हुआ था। आपसी चर्चा के बाद मामले को सुलझा लिया गया है।
निखिल द्विवेदी, सदस्य, पर्यटन मंडल, छत्तीसगढ़
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news