महासमुन्द

प्रसव के लिए पैसा मांगने वाली नर्स निलंबित
13-May-2022 2:08 PM
प्रसव के लिए पैसा मांगने वाली नर्स निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 13 मई।
विकासखंड के ग्राम पंचायत आंवलाचक्का उप स्वास्थ्य केंद्र में पदस्थ स्वास्थ्य संयोजक को तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया गया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के आदेश में स्पष्ट उल्लेख है कि इंटरनेट मीडिया में वायरल सूचना में बर्तन बेचकर सरकारी अस्पताल में प्रसव करा रही मलिा से नर्स ने सूजी माटी और मिठाई के लिए पैसे मांगे थे। इस पूरे मामले में संज्ञान लेते हुए जांच प्रतिवेदन करने खंड चिकित्सा अधिकारी को कहा था।

जांच में उल्लेख है कि मरीज के स्वजनों से सूजी माटी और मिठाई के नाम से पैसा मांगी गई है। इस प्रकार स्वास्थ्य संयोजक प्रमिला टंडन ने अपना पदीय दायित्यों के निर्वहन में लापरवाही बरती है। जिससे शासन की छवि ही नहीं बल्कि जिले की छवि धूमिल हुई है। अत: स्वास्थ्य संयोजक प्रमिला टंडन को प्रभाव से निलंबित किया जाता है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news