दुर्ग

भारती विवि में बी.टेक एवं डिप्लोमा विद्यार्थियों के लिए कैंपस ड्राइव का आयोजन
13-May-2022 2:40 PM
भारती विवि में बी.टेक एवं डिप्लोमा विद्यार्थियों के लिए कैंपस ड्राइव का आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 13 मई।
भारती विश्वविद्यालय दुर्ग ने अपनी सफलता के शिखर में नया सोपान जोड़ते हुय ऑफ  कैम्पस का आयोजन कराया।  इस ऑफ केंपस में बी.टेक एवं डिप्लोमा (यांत्रिकी, विद्युत एवं इलेक्ट्रॉनिक एवं कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग) के 60 विद्यार्थियों का चयन हुआ। ऑफ केम्पस में प्रसिद्ध ग्लोबल, ऑटोमेटीव क पोनेंट, मैनियुफैक्चर कंपनी अदविक हाई-टेक प्राईवेट लिमिटेड नें विद्यार्थियों को अधिकतम पैकेज पर अपनी कंपनी में नियुक्तिप्रदान की है।

चयन की प्रक्रिया दो चरणों पर आधारित थी। प्रथम चरण में चयनित छात्रों का दूसरे चरण में व्यक्तिगत इंटरव्यू के माध्यम से कोरोना प्रोटोकॉल का पालन करते हुए चयन किया गया। चयनित विद्यार्थियों को कॉलेज मैनेजिंक डायरेक्टर (कुलाधिपति) सुशील चन्द्राकर, ज्वाईन डायरेक्टर जय चन्द्राकर, कुलपति डॉ. एच. के. पाठक, कुलसचिव डॉ. वीरेन्द्र कुमार स्वर्णकार, रजिस्टार भारती कॉलेज घनश्याम साहू, प्रो. डी. सी. परसाईं एवं डॉ. शशिकांत ताम्रकार ने बधाई देते हुये कहा कि विद्यार्थियों की सफलता उनकी मेहनत, लगन और योग्यता का परिणाम है। प्लेसमेंट के आयोजन में कॉलेज के प्लेसमेंट अधिकारी योगेश कुमार देशमुख एवं अन्य प्राध्यापक का सहयोग रहा है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news