राजनांदगांव

आम जनता के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन संवेदनशीलता पूर्वक करें
13-May-2022 3:26 PM
आम जनता के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन संवेदनशीलता पूर्वक करें

कलेक्टर ने अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक

राजनांदगांव, 13 मई। कलेक्टर तारन प्रकाश सिन्हा ने गुरुवार को विकासखंड मुख्यालय डोंगरगांव में विकासखंड स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर जमीनी स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन और योजनाओं के मूर्त रूप का आंकलन किया। कलेक्टर ने अधिकारियों से कहा कि आम जनता के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन संवेदनशीलता पूर्वक करें। जिससे ग्रामीणजन अपनी समस्या बिना किसी परेशानी के आपके समक्ष रख सके।

उन्होंने कहा कि शासन द्वारा निर्धारित मुख्यालय में निवास करना सुनिश्चित करें। साथ ही अपने कार्यालय में निर्धारित समय अवधि में उपस्थित रहते योजनाओं का क्रियान्वयन करते आम जनता के समस्या का समाधान करें। उन्होंने कहा कि यदि किसी अधिकारी के खिलाफ आमजनों के प्रति असंवेदनशील व्यवहार की शिकायत मिलती है तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

कलेक्टर ने मुख्यमंत्री की फ्लैगशिप योजना गोधन न्याय योजना को महत्वपूर्ण बताते कहा कि योजना के बेहतर क्रियान्वयन के लिए अपनी महती जिम्मेदारी का निर्वहन सार्थकता पूर्वक करें। उन्होंने कहा कि ग्रामीण अधोसंरचना और आजीविका मूलक गतिविधियों को मूर्त रूप देने के लिए योजना का संचालन किया जा रहा है। इससे ग्रामीण स्तर पर नए-नए गतिविधियों का संचालन करने और रोजगार का सृजन करने के अवसर मुहैया हो रहे हैं।

कलेक्टर ने योजना का बेहतर क्रियान्वयन करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए हैं। उन्होंने कहा कि सभी संबंधित अधिकारी नियमित रूप से गौठानों का भ्रमण कर वास्तविक स्थिति का जायजा लें। उन्होंने वर्मी कंपोस्ट की बिक्री की व्यवस्था की भी जानकारी लेते कहा कि गौठान में वर्मी कंपोस्ट बनाने का कार्य पूर्ण गति से होना चाहिए। किसी भी गौठान में वर्मी टांका खाली नहीं रहनी चाहिए। यह जिला कृषि प्रधान जिला है। इसे ध्यान में रखते किसानों को किसी प्रकार की कोई तकलीफ नहीं होनी चाहिए।
कलेक्टर ने गर्मी के मौसम को ध्यान में रखते सभी गांव में पेयजल की आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने ग्रामीणों अंचल का सतत भ्रमण कर पेयजल की स्थिति का मूल्यांकन करने कहा है। उन्होंने स्कूल शिक्षा विभाग की समीक्षा करते कहा कि स्कूलों को आवश्यक मूलभूत सुविधा संसाधन और जीर्णोद्धार के लिए के लिए राशि का वितरण किया गया है।

इस राशि का सदुपयोग करते स्कूलों की स्थिति को बेहतर बनाने की दिशा में कार्य किया जाना चाहिए। उन्होंने वर्तमान में विद्यालय बंद होने की स्थिति में इन संपूर्ण कार्यों को स्कूल खुलने के पहले पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। कलेक्टर ने राजीव गांधी किसान न्याय योजना की समीक्षा करते कहा कि धान के बदले अन्य वैकल्पिक फसल लेने के लिए अधिक से अधिक किसानों को प्रोत्साहित करें। उन्होंने इसके लिए किसानों से सतत संपर्क करने और योजना के संबंध में जानकारी देने कहा है।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर, एसडीएम डोंगरगांव हितेश पिस्दा, जनपद सीईओ प्रतीक प्रधान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news