दुर्ग

महापौर बने मितान, तपती दोपहरी में बाइक से हितग्राहियों को प्रमाण पत्र देने पहुंचे
13-May-2022 3:31 PM
महापौर बने मितान, तपती दोपहरी में बाइक से हितग्राहियों को प्रमाण पत्र देने पहुंचे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग,  13 मई।
नगर पालिक निगम  के महापौर धीरज बाकलीवाल मितान बनकर तपती दोपहरी में बाइक से स्वास्थ्य अधिकारी गिरीश दिवान,नोडल अधिकारी जावेद अली,मुख्यमंत्री मितान विजय देशमुख व अखिलेश गौस्वामी के साथ हितग्राहियों को प्रमाण पत्र देने के लिए उनके निवास स्थल पर पहुंचे। महापौर धीरज बाकलीवाल ने प्रियांशु शर्मा ,पिता-सूरज कुमार शर्मा,गया नगर ,वार्ड नं 5 को स्थानीय प्रमाण पत्र और कुमारी पाखी जैन,पिता पंकज जैन,माता खुशबू जैन गंज पारा वार्ड 36 को जन्म प्रमाण पत्र अपने हाथों से हितग्राहियों को प्रदान किया।

महापौर धीरज बाकलीवाल ने इस दौरान उन्होंने हितग्राहियों से चर्चा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री मितान योजना के तहत कॉल सेंटर 14545 में संपर्क करने से घर बैठे प्रमाण पत्र मिल रहा है इस योजना का अधिक से अधिक लाभ उठाएं एवं इसे अन्य लोगों तक भी पहुंचाएं ताकि जरूरतमंद लोगों को इसका लाभ मिल सके।

हितग्राहियों ने महापौर धीरज बाकलीवाल को बताया कि हमें विश्वास नहीं हो है कि इस योजना से कुछ ही घंटों में घर पर ही प्रमाण पत्र मिल जाएगा,ऐसी ही योजना की आवश्यकता थी, जिससे दुर्ग नगर पालिक निगम दफ्तर जाने में अक्षम लोगों को इसका समुचित लाभ मिलेगा। हितग्राहियों ने बताया कि ऐसी सेवाओं की जरूरत थी ताकि दफ्तरों के अनावश्यक चक्कर काटने से मुक्ति मिल जाए, इसके लिए हितग्राहियों ने मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का योजना को लागू करने के लिए धन्यवाद दिया।

उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा प्रारंभ की गयी मुख्यमंत्री मितान योजना दुर्ग निगम क्षेत्र में शुरू हो गई। जिसके तहत दो मितान नियुक्त किए जा चुके हैं जिसमें योजना के तहत महज चंद घंटों में प्रमाण पत्र लोग प्राप्त कर रहे है। जिसमें सर्व प्रथम मितानो के द्वारा जन्म प्रमाण पत्र, मृत्यु प्रमाण पत्र, विवाह प्रमाण पत्र सहित 13 प्रकार के प्रमाण पत्र घर जाकर प्रदान किये जा रहे है गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेशबघेल ने 01/05/2022 से प्रदेश के सभी 14 निगमों में मुख्यमंत्री मितान योजना प्रारंभ की है।

जिसमें कुल 13 प्रकार के प्रमाण पत्र महज कुछ ही समय में घर बैठे प्राप्त किये जा सकेगे। जैसे आय प्रमाण पत्र, निवासी प्रमाण पत्र, एस सी-एस टी. जाति प्रमाण पत्र, ओ.बी.सी. जाति प्रमाण पत्र, जन्म प्रमाण पत्र एवं सुधार, मृत्यु प्रमाण पत्र एवं सुधार, विवाह प्रमाण पत्र दुकान और स्थापना पंजीयन, नान डिजिटाइज्ड नकल, भूमि सूचना प्रमाण पत्र, इस सभी सुविधाओं का लाभ प्राप्त करने के इच्छुक जनों को टोल फ्री नंबर 14545 नम्बर पर केवल एक बार कॉल करना है। जिसके पश्चात मितान द्वारा घर पहुंचकर वांछित दस्तावेज प्राप्त किये जाने के बाद शीघ्र प्रमाण पत्र घर पहुंचाकर प्रदान किया जायेगा। इस योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु संबंधित अधिकारी व कर्मचारी को दिशा निर्देश जारी किये गए है।

दुर्ग नगर निगम आयुक्त हरेश मंडावी ने क्षेत्र के निवासियों से मुख्यमंत्री मितान योजना का लाभ प्राप्त करने की अपील की है। मुख्यमंत्री मितान योजना के माध्यम से सरकारी दफ्तर में बार-बार जाने की आवश्यकता नही पड़ेगी

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news