धमतरी

सर्व सेन समाज ने सामाजिक उत्थान के लिए शिक्षा, व्यवसाय और एकता पर दिया ज़ोर
13-May-2022 3:36 PM
सर्व सेन समाज ने सामाजिक उत्थान के लिए शिक्षा, व्यवसाय और एकता पर दिया ज़ोर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कुरूद,  13 मई।
सर्व सेन समाज धमतरी के तत्वावधान में जिला स्तरीय सेन जंयती से मनाया गया। जिसमें अर्चना कर बाजे गाजे के साथ कलश यात्रा निकाली गई, और अतिथियों द्वारा सेन भवन का लोकार्पण किया गया। इस मौके पर विभिन्न क्षेत्रों में अनुकरणीय कार्य करने वालों का सम्मान किया गया।

डोंगापथरा ग्राम देवपुर में सर्व सेन समाज जिला धमतरी द्वारा आयोजित जिलास्तरीय सेन जंयती समारोह में शामिल मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री अजय चन्द्राकर, विशिष्ट अतिथि धमतरी विधायक श्रीमती रंजना साहू, अध्यक्षता समाज के प्रदेशाध्यक्ष विनोद सेन, महिला प्रकोष्ठ की मोना सेन सहित प्रान्त एवं कई जिलों,ब्लॉक के अध्यक्ष ,पदाधिकारियों ने शामिल हो सामाजिक उत्थान के लिए फिरकावाद खत्म कर एकता, शिक्षा, एवं समयानुसार अपने व्यवसाय को परिवर्तन करने पर जोर दिया।

इसके पूर्व सर्व सेन समाज के जिलाध्यक्ष धनसिंह सेन ने 2001से अब तक की गतिविधियों पर प्रकाश डाला।साथ ही उन्होंने समाज को संगठित करने किये जा रहे प्रयासों की जानकारी देते हुए विधायक श्री चन्द्राकर एवं श्रीमती साहू को मांग पत्र सौंपा।  
कार्यक्रम में प्रान्त कोषाध्यक्ष विजय सेन, साहू संघ प्रदेश महामंत्री दयाराम साहू,जिला भाजपा उपाध्यक्ष अरविंदर मुंडी, मंडल अध्यक्ष हेमंत चन्द्राकर, रविकर साहेब ,प्रदेश सहसचिव धर्मेंद्र शांडिल्य,मन्नूलाल सेन, शंकरलाल सेन, युवराज सेन, जनार्दन सेन, मोहित सेन, भीखम सेन, खिलावन श्रीवास, शेखन सेन, रविकुमार कौशल, दौलत राम सेन, खिलेश सेन, चन्द्रहास श्रीवास, भगवानीराम शांडिल्य,  सेवकराम,  ईश्वर सेन,  कमल नारायण शांडिल्य, रामगोपाल सेन, विश्राम सेन, संतोष सेन, हेमलाल सेन, फिरोज सेन, त्रिभुवन कौशिक, यशवंत कौशिक,  खेमलाल सेन,  रूपेंद्र भरतद्वाज, गोविंदा सेन, खेलन कौशिक,भुखन सेन, रामप्यारी कौशिक, जवाहर सेन, भानेन्द्र सुरेशा,चंपालाल शांडिल्य, विजय कुमार , डॉ रविकुमार शांडिल्य, सुभाष सेन, पोषण सेन, मोतीलाल सेन, देबुराम शांडिल्य, आनन्द शांडिल्य, नारायण सेन,  मनोज सेन, पंचराम, डेरहाराम , देवेंद्र, रामगुलाम , नरेश सेन, गणेशराम , रामभगत , उदयराम , तेजेन्द्र , प्रकाश, देवेंद्र सेन, देवीराम कौशिक, टेमन सेन, देवकरण सेन, रूपेश सेन,रविशंकर सेन, कन्हैया सेन, जोधन सेन, सुरेश सेन, रमन सेन,  नेहरुराम , भारत सेन, जिला महिला प्रकोष्ठ की श्रीमती कल्याणी कौशिक  उषा कौशिक, शकुंतला सेन, मधु सेन मनीषा सेन, मीना सेन, सरस्वती सेन सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए ,
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news