महासमुन्द

सरायपाली सामु.स्वा. केन्द्र के ओटी में संदिग्ध अवस्था में मिले, 2 पर जुर्म
13-May-2022 4:43 PM
सरायपाली सामु.स्वा. केन्द्र के ओटी में संदिग्ध अवस्था में मिले, 2 पर जुर्म

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद,13 मई।
जिले के सरायपाली स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के ओटी में एक जोड़ा संदिग्ध अवस्था में मिला। पुलिस ने बीएमओ के आवेदन पर दोनों आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

बीएमओ डॉ. नारायण साहू ने गुरुवार को दोपहर एक बजे स्थानीय आरक्षी केन्द्र में आवेदन देकर बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के ऑपरेशन थिएटर में स्थानीय निवासी एक महिला-एक पुरुष हैं और बाहर थियेटर के दरवाजे में ताला लगा हुआ है।  सूचना पर पुलिस हॉस्पिटल पहुंची। अस्पताल स्टाफ की मौजूदगी मे ऑपरेशन थिएटर का दरवाजा खोला गया। अंदर एक जोड़ा संदिग्ध अवस्था में मिला। इस पर बीएमओ ने पुलिस से आवेदन देकर कार्रवाई की मांग की है।  मामले में अस्पताल के कर्मचारियों की मिलीभगत की भी बात सामने आ रही है।

थाना से मिली जानकारी अनुसार बीएमओ डॉ. नारायण साहू की ओर से सूचना मिलते ही पुलिस की टीम अस्पताल पहुंची। जहां ऑपरेशन थिएटर में बाहर से ताला लगा हुआ था। वहां के कर्मचारियों की मौजूदगी में ऑपरेशन थिएटर को खुलवाया गया। भीतर शहर के एक होटल की संचालिका व एक संजय नाम का पुरुष मौजूद था। जिन्हें पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

अस्पताल सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार ऑपरेशन थिएटर केवल ऑपरेशन के समय ही खोला जाता है। ऐसे में दो बाहरी व्यक्ति उसके अंदर कैसे पहुंचे, इसे लेकर तरह-तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं। पुलिस ने बीएमओ के आवेदन पर दोनों आरोपियों के खिलाफ धारा 151, 107, 116 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है।

बीएमओ डॉ. नारायण साहू ने बताया कि ऑपरेशन थिएटर में कुछ लोग मौजूद होने और बाहर से ताला बंद होने की सूचना पर अप्रिय घटना का आभास हुआ और उन्होंने इसकी सूचना थाने में दी। पुलिस की मौजूदगी में ऑपरेशन थिएटर का ताला खुलवाया गया तो एक जोड़ा संदिग्ध अवस्था में मिला। अस्पताल के कर्मचारियों की शह पर इस कार्य के होने के सवाल पर उन्होंने जांच की बात कहते हुए जांच के बाद कार्रवाई की बात कही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news