सूरजपुर

कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय में समर कैम्प प्रदर्शनी
13-May-2022 8:48 PM
कस्तूरबा बालिका आवासीय विद्यालय में समर कैम्प प्रदर्शनी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
ओडग़ी, 13 मई।
कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय ओडग़ी द्वारा समर कैम्प प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें छात्राओं ने प्रशिक्षण लेकर अपनी कलाओं का प्रदर्शन किया।

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम पटेल धर्मसाय राजवाड़े, विशिष्ट अतिथि कांग्रेस नेता अवधेश गुर्जर एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता बीआरसीसी नरेन्द्र दुबे ने की।

प्रदर्शनी में छात्राओं ने देहाती चुल्हा, झालर झूमर प्लेट, ऊन का झूमर, पावदान, पेन स्टैंड, गुलदस्ता क्राफ्ट, टी.वी. कवर, चटाई फ्राक सलवार शूट, दरवाजा पर्दा, चित्रकला, बागवानी कला, फोटो फे्र मिंग दिखाए। पाक कला, योगा, खेलकूद संगीत तथा विशेष कोचिंग हिन्दी एवं गणित की दी।

समर कैम्प में उपस्थित अतिथियों, पत्रकारों, अभिभावकों ने बच्चों को प्रोत्साहित किया। साथ ही पाक कला पर आधारित मिठाई का टेस्ट किया गया। समर कैम्प में सुब्रतानी मिंज अधीक्षिका जय कृपा पार्ट टाइम शिक्षिका अमृता तिग्गा बुनाई कढाई क्राफ्ट ट्रेनर सुशील ज्योति योगा खेलकूद व अंगेजी कोचिंग  अवसीना मिंज पार्ट टाइम टीचर सुरेन्द्र यादव ने प्रशिक्षण दिया।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news