दन्तेवाड़ा

गौठानों में अधिकतम हितग्राहियों को जोडऩे निर्देश
13-May-2022 9:44 PM
गौठानों में अधिकतम हितग्राहियों को जोडऩे निर्देश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दन्तेवाड़ा, 13 मई।
जिला संयुक्त कार्यालय के डंकिनी सभाकक्ष में कलेक्टर दीपक सोनी की अध्यक्षता में गोधन न्याय योजनांतर्गत समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें प्रत्येक गौठान की विस्तृत रूप से समीक्षा की गई। गौठानों में गोबर खरीदी, खाद निर्माण, खाद भण्डारण एवं विक्रय की प्रगति, पैरादान, गौठानों को मल्टीएक्टीविटी सेन्टर इत्यादि के संबंध में जानकारी ली।

कलेक्टर ने कहा कि गौठान शासन की सबसे महत्वपूर्ण योजना में से है।यह ग्रामीण क्षेत्रों में आजीविका केंद्र के रूप में विकसित किया जा रहा है इसके संचालन में सभी को एक टीम की भांति कार्य कर संध्या चौपाल एवं डोर टू डोर जाकर लोगों को योजनाओं के बारे में जानकारी दें। प्रत्येक पंचायत में गौठानों का संचालन बेहतर हो साथ ही गौठानों में गौठान मितान रखा जाए।

जिला पंचायत सीईओ आकाश छिकारा ने कहा कि शासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं वाली योजनाओं में से एक ‘‘गोधन न्याय योजना‘‘ के अंतर्गत गौठानों में संचालित गतिविधियों में सक्रियता दिखाएं। जिले में बनाए गए गौठानों में सफल क्रियान्वयन हेतु जमीनी स्तर पर सतत रूप से निरन्तर मॉनिटरिंग करते रहें और अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करें। बैठक में आदर्श ग्राम पंचायतों में आदर्श गौठान हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। सभी अधिकारियों, कर्मचारियों को गौठानों से संबंधित विभिन्न प्रक्रियाओं को अनिवार्यत: पूर्ण करने के निर्देश दिए।  उन्होंने गौठानों में नियमित रूप से वर्मी कम्पोस्ट का उत्पादन व विक्रय के साथ मल्टी एक्टिविटी गतिविधियां संचालित करने के लिए कहा।

साथ ही गोधन न्याय योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु नवीन दिशा-निर्देश दिए। साथ ही रिकॉर्ड संधारण नियमित रखते हुए सभी दस्तावेज पूर्ण कर लें। बैठक में पशुधन उपसंचालक डॉ. कुशवाहा, उपसंचालक कृषि डीडीए आनंद नेताम, सहायक संचालक उद्यानिकी डिकलेश कुमार सहित गोधन न्याय योजना से संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news