राजनांदगांव

नांदगांव : 10वीं में दामिनी, कृष, शीतल, डोगेश्वर, वैशाली, मुस्कान और 12वीं में अंजू प्रावीण्य सूची में
14-May-2022 3:54 PM
नांदगांव : 10वीं में दामिनी, कृष, शीतल, डोगेश्वर, वैशाली, मुस्कान और 12वीं में अंजू प्रावीण्य सूची में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 14 मई।
माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा जारी 10वीं-12वीं बोर्ड के नतीजों में देहात क्षेत्र की छात्राओं ने टॉप-10 में जगह बनाई है। 10वीं बोर्ड में खैरझिटी के सरकारी स्कूल की छात्रा दामिनी वर्मा ने 98.17 फीसदी अंक लेकर प्रदेश में दूसरा स्थान बनाया है। वहीं 12वीं कक्षा में साल्हेकला की सरकारी स्कूल की छात्रा अंजू ने 92.80 फीसदी अंक लेकर प्रदेशकी प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया है।

12वीं बोर्ड में साल्हेकला गांव की सरकारी स्कूल की अंजू ने 464 अंक के साथ 92.80 प्रतिशत अंक लेकर प्रदेश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। इसी तरह 10वीं बोर्ड में खैरझिटी सरकारी स्कूल दामिनी वर्मा ने 589 अंक के साथ 98.17 प्रतिशत अंक लेकर प्रदेश में दूसरा स्थान बनाया है। वहीं झिथराटोला के कृष यादव ने 588 अंक के साथ 98 प्रतिशत अंक लेकर प्रदेश में तीसरा व चिखली सरकारी स्कूल की शीतल ने 584 अंक के साथ 97 प्रतिशत लेकर प्रदेश में सातवां स्थान पाया है। डोगेश्वर साहू ने 582 अंक के साथ 97 प्रतिशत, अर्जुनी स्कूल की वैशाली साहू 582 अंक के साथ 97 प्रतिशत और वेसलियन हिन्दी मीडियम स्कूल राजनंादगांव की मुस्कान गजभिये ने भी 582 अंक लेकर 97 प्रतिशत के साथ प्रदेश में नौंवा स्थान प्राप्त किया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news