बीजापुर

बीजापुर की साक्षी 12वीं की प्रावीण्य सूची में
14-May-2022 9:25 PM
बीजापुर की साक्षी 12वीं की प्रावीण्य सूची में

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 14 मई।
शनिवार को प्रदेश की हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा के नतीजे घोषित किए गए। इसमें बीजापुर की बेटी साक्षी गुप्ता ने प्रावीण्य सूची में स्थान बनाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया है। उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन से समूचे बीजापुर जिले में हर्ष की लहर है।

बीजापुर निवासी सुनील-श्वेता गुप्ता की बेटी साक्षी गुप्ता ने 12वीं बोर्ड परीक्षा में 93.80 अंक लाकर मेरिट लिस्ट में जगह बनाई है। उनकी इस सफलता से समूचे बीजापुर में खुशी की लहर है। आगे चलकर बैंक की नौकरी करने की इच्छुक साक्षी गुप्ता ने इस सफलता का श्रेय माता-पिता व आत्मानन्द स्कूल प्रबंधन बीजापुर को दिया है।
 
साक्षी गुप्ता के पिता प्राइवेट काम करते हंै, और माता गृहणी है। माता-पिता की तमन्ना है कि उनकी बेटी पढ़-लिखकर एक दिन खूब नाम कमाए। छात्रा ने बताया कि वे माइग्रेन से पीडि़त है। बावजूद उनकी पढ़ाई पर न तो इसका उन्हें असर हुआ और न ही उन्होंने पढ़ाई में इसे रोड़ा बनने दिया।
उन्होंने बताया कि उसे स्कूल प्रबंधन ने बहुत सहयोग किया। कोरोनाकाल में घर पर ही रहकर सेल्फ स्टडी की। खुद से ही नोट्स बनाये। छात्रा ने बताया कि उसने पढ़ाई को ही प्राथमिकता में रखा और आज वे इस मुकाम को हासिल करने में कामयाब रही।

आत्मानंद हायर सेकेंडरी स्कूल बीजापुर की कक्षा 12वीं की छात्रा साक्षी गुप्ता 93.8 अंक अर्जित कर हायर सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा में बीजापुर जिले में पहला स्थान हासिल कर क्षेत्र एवं प्रदेश को गौरवान्वित किया है। साक्षी अपनी सफलता का पहला श्रेय अपने माता-पिता व स्कूल प्रबंधन को दिया है।

मूलत: लखनऊ की रहने वाली छात्रा साक्षी ने कहा कि भविष्य में वह बैकिंग की सेवा करना चाहती है और इसके लिए वह अभी से तैयारी में जुटी हुई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news