कोरिया

आम आदमी तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने निरंतर काम कर रही भूपेश सरकार - गुलाब
14-May-2022 9:28 PM
आम आदमी तक बुनियादी सुविधाएं पहुंचाने निरंतर काम कर रही भूपेश सरकार - गुलाब

4 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का भूमिपूजन-लोकार्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 14 मई।
सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष व विधायक गुलाब कमरो ने शुक्रवार को मनेंद्रगढ़ विकासखंड के विभिन्न ग्राम पंचायतों में 4 करोड़ 31 लाख के विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं लोकार्पण किया गया, वहीं विधायक ने पानी टैंकर भी सार्वजनिक पेयजल के लिए ग्राम पंचायत नागपुर को दिया।

इस दौरान विधायक कमरो ने कहा कि आम आदमी तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचाने और सभी का जीवन स्तर सुधारने के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में प्रदेश सरकार निरंतर कार्य कर रही है। गाँव, गरीब किसानों और मजदूरों के हित में सरकार द्वारा लगातार कदम उठाए जा रहे हैं। पूरे प्रदेश में विकास कार्यों का सिलसिला लगातार चल रहा है। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में प्रदेश के साथ वनांचल क्षेत्र भरतपुर-सोनहत क्षेत्र की तस्वीर बदल जाएगी।

इस अवसर पर मनेंद्रगढ़ जनपद उपाध्यक्ष राजेश साहू, जनपद सदस्य कमली बाई, रोशन सिंह, कृष्णा सिंह, नानकुंवर, सरपंच महेंद्र सिंह, अमोल सिंह मरावी, ललिता, रामबाई, फूलमती, बूटल बाई, तेजकुंवारी, सोनसाय के अलावा अमर सिंह, अज्जू रवि, कांग्रेस जिला महामंत्री अधिवक्ता रामनरेश पटेल, विवेक चतुर्वेदी एवं मोती सिंह सहित बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि एवं ग्रामीण जन मौजूद रहे।

पेड़ों की छांव तले लगाई चौपाल
विधायक गुलाब कमरो ने मनेंद्रगढ़ विकासखंड के कई गांवों में सघन जनसंपर्क किया, साथ ही पेड़ों की छांव तले जन चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनीं। उन्होंने ग्रामीणों को शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन एवं विकास कार्यों से अवगत कराया, साथ ही सरकार की महती योजनाओं से लाभान्वित होने की अपील की।

जन चौपाल में विधायक ने ग्रामीणों की कई समस्याओं का मौके पर ही बैठकर निराकरण किया शेष के लिए सक्षम अधिकारियों को शीघ्र निराकरण के आदेश दिए गए। ग्रामीणों की कई मांगों को विधायक ने मौके पर ही उसे सहर्ष पूरा करने की घोषणा की।

एक ओर विधायक गुलाब कमरो क्षेत्र का दौरा कर जहां निरंतर विकास कार्यों की सौगात दे रहे हैं, वहीं रोजाना जनप्रतिनिधियों के साथ बड़ी संख्या में ग्रामीण कांग्रेस का दामन थाम रहे हैं। शुक्रवार को ग्राम पंचायत सिरियाखोह में आरसीसी पुलिया निर्माण कार्य के भूमि पूजन उपरांत सिरियाखोह सरपंच फूलमती उइके सहित करीब 20 ग्रामीणों ने भूपेश सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों एवं विधायक गुलाब कमरो की कार्यशैली से प्रभावित होकर कांग्रेस पार्टी में प्रवेश किया। विधायक ने सभी को गमछा पहनाकर पार्टी में उनका स्वागत किया और कहा कि इससे संगठन को मजबूती मिलेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news