राजनांदगांव

मजदूर का बेटा डोगेश्वर प्रावीण्य सूची में
15-May-2022 3:17 PM
मजदूर का बेटा डोगेश्वर प्रावीण्य सूची में

10वीं में 97 फीसदी अंक, गंडई का नाम किया रौशन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गंडई, 15 मई।
कहते हैं कि मन में सच्ची लगन और कड़ी मेहनत करने का जज्बा हो तो सफलता सुविधाओं की मोहताज नहीं होती है। इसी कहावत को चरितार्थ करते ग्रामीण इलाके के मजदूर परिवार के डोगेश्वर साहू ने दसवीं बोर्ड कक्षा में टॉप-टेन सूची में अपना नाम दर्ज कराकर यह साबित कर दिया है।

छुईखदान विकासखंड के शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला धोधा गंडई में अध्ययनरत ग्राम हनईबंद के डोगेश्वर साहू ने 10वीं में 97 प्रतिशत अंक प्राप्त कर राज्य में नवमें स्थान पर अपना नाम दर्ज कराने में सफलता हासिल की है।
 छात्र अपने परिवार की स्थिति एवं गरीबी को देखकर शुरू से ही मेहनती और अध्ययनशील छात्र रहा है। छात्र काफी गरीब परिवार से है। तीन भाईयों में सबसे छोटा होने से परिवार के सभी सदस्य इसकी पढ़ाई पर विशेष ध्यान देते रहे। एक एकड़ की जमीन से सात सदस्यों वाला परिवार का गुजारा नहीं होने से डोंगेश्वर के पिता सुरेश कुमार और एक भाई मजदूरी करने अन्य राज्य गए हुए हैं।

छात्र की लगन को देखकर विद्यालय के शिक्षक भी इसके अध्यापन पर ध्यान रखते रहें तथा समय-समय पर मार्गदर्शन भी करते रहे। खबर सुनकर घर में उपस्थित मां एवं भाभी सहित पूरा परिवार काफी हर्षित हुए।  डोंगेश्वर ने बताया कि वो जीव विज्ञान विषय लेकर आगे की पढ़ाई एवं चिकित्सक बनने की इच्छा रखता है।

डोंगेश्वर की माता लता साहू ने बताया कि बीते दो साल के कोरोना काल ने उन्हें आर्थिक रूप से काफी कमजोर किया। पहले रोजी मजदूरी कर के भी डोंगेश्वर को निजी विद्यालय में पढ़ा रहे थे, पर कोरोना काल में आर्थिक तंगी के चलते डोंगेश्वर को शासकीय विद्यालय में पढ़ाया, जहां शिक्षकों के मार्ग दर्शन एवं छात्र के लगन व मेहनत ने रंग लाया है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news