रायगढ़

महिला समूह की सदस्यों से ठगी, तीन बहनों के खिलाफ जुर्म दर्ज
15-May-2022 3:40 PM
 महिला समूह की सदस्यों से ठगी, तीन बहनों के खिलाफ जुर्म दर्ज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 15 मई।
महिला समूह के सदस्यों से ठगी का मामला सामने आया है। सदस्यों ने तीन सगी बहनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुसौर पुलिस तीनों बहनों पर धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर जांच कर रही है।

पुसौर ब्लाक में लारा की रहने वाली जयंती गुप्ता द्वारा उनके महिला समूह ग्रुप की सदस्यों के साथ गांव की तीन बहनों द्वारा धोखाधड़ी कर बैंक से ऋण निकालने एवं किस्त जमा नहीं करने के संबंध में लिखित आवेदन दिया गया है।

शिकायतकर्ता महिला ने बताया कि महिला समुह द्वारा आपस में एक दूसरे के आर्थिक सामाजिक उत्थान के लिए जरूरत पडऩे पर एक दूसरे का सहयोग करते थे एवं समूह का सदस्य सुनैना निषाद, कल्पना निषाद सुलोचना निषाद तीनों बहन अविवाहित है।

महिला समूह का बैंक से रूपये उधारी लेन देन सदस्यों को बैक ले जाकर लोन संबंधी कागजात बैंक में जमा करते थे। सभी सदस्यगण तीनों बहनों पर विश्वास करते थे। इसी विश्वास को लेकर सुनैना निषाद, कल्पना निषाद सुलोचना निषाद के द्वारा बेईमानी एवं छल पूर्वक सभी सदस्यों को धोखे में रख कर रायगढ़ एवं पुसौर स्थित आरबीएल बैंक, आर्शीवाद बैंक, यम शक्ति बैंक, स्पंदना बैंक, फिनकेयर बैंक, प्रगति बैंक, भारत माइको फाइनेंश बैंक, जना बैंक में महिला सदस्यों को एक दूसरे को मत बताना कहकर महिला समूह अलग-अलग ग्रुप बनाकर बचत खाता खोलवाकर विभिन्न बंैकों से उधारी लोन निकालवा लिये एवं किस्त पटायेंगे कहते हुये धोखाधडी किये है।

तीनों बहनों ने जयंती गुप्ता के नाम से जना बैक शाखा रायगढ से 40000 एवं स्पंदना बंैक शाखा पुसौर से 30000-30000 रूपय का दो किस्त निकलवा लिये और कुछ किस्त को पटाये एवं बैंक का किस्त को जमा नहीं करने पर बंैक से कर्मचारी ग्राम लारा कर महिलाओं को रूपये जमा करने का नोटिस दिए। तब तीनों बहनों और बैंकों में जाकर पता करने पर कुल राशि 14 लाख 68 हजार 800 रूपये का लोन लिया जाना और गांव की लक्ष्मी पति जुगेश्वर से सोना लेकर उसे कहीं और गिरवी रखकर 15,000 रू को अपने उपयोग में ले लिये है।

गांव में बैठक बुलाकर पुछताछ करने धोखाधडी करना स्वीकार करते हुये सभी सदस्यों के लोन के किस्त को पटा देना स्वीकार किया गया एवं नहीं पटाने पर 23 सितंबर 2021 को एवं 30 नवंबर 2021 को करारनामा स्टांप पेपर पर तीनों बहन सुनैना निषाद, कल्पना निषाद, सुलोचना निषाद लिखा पढी किये कि अपनी खेती जमीन के तीनों के बटवारा जमीन को महिला समूह को विक्रय करवाकर सभी सदस्यों के किस्त को पटाने का करारनामा सभी सदस्यों के समक्ष निष्पादित किया गया है। इसके बाद भी अभी तक ना ही जमीन देने को तैयार है ना ही किस्त पटाने को तैयार है। कुछ दिन पूर्व पुन: मिटिंग बुलाने पर महिला समुह के सदस्य को तीनों बहनों द्वारा मारपीट भी किया गया। थाना पुसौर में तीनों बहनों पर धोखाधड़ी का अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news