बेमेतरा

पैरावट में आग से जिंदा जली 12वीं की छात्रा, मौत
15-May-2022 3:50 PM
पैरावट में आग से जिंदा जली 12वीं की छात्रा, मौत

थानखम्हरिया थाना के दर्री का मामला

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 15 मई।
जिले के थानखम्हरिया थाना अंतर्गत दर्री में शनिवार दोपहर 3 बजे आग की चपेट में आने से 18 वर्षीय युवती की मौत हो गई। मृतका 12वीं की छात्रा थी। पुलिस ने मर्ग कायम कर विवेचना में जुट गई है।

थानखम्हरिया थाना प्रभारी अंजोर दास चतुर्वेदी ने बताया कि शौचालय के पास ही रखे पैरावट में आग लग जाने पर झुलसने से एक छात्रा की मौत हुई है। उन्होंने बताया कि दर्री निवासी कुमारी खिलेश्वरी यादव पिता सुखनंदन यादव (18) दोपहर 3 बजे शौच करने गई हुई थी।  शौचालय के पास पैरावट व लकड़ी रखी हुई थी। इस दौरान पैरावट में आग लग गई। आग से बचने के लिए छात्रा शौचालय से निकल रही थी। इस दौरान शौचालय के ऊपर रखी लकड़ी युवती के ऊपर गिर गई। इससे आग में बुरी तरह झुलसने से छात्रा की मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि शौचालय में रखे पैरावट व लकड़ी में पहले से आग लगी हुई थी। जिसकी जानकारी छात्रा को नहीं थी। अचानक जब आग की लपटें उठी, तो छात्रा को बचने का मौका नहीं मिला और आग में झुलसने से छात्रा की मौत हो गई।

थाना प्रभारी ने बताया कि मृतका कक्षा 12वीं की छात्रा थी। शनिवार को परीक्षा परिणाम आया है, जिसमें मृतका खिलेश्वरी उत्तीर्ण थी। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले को लेकर परिजनों से पूछताछ की जाएगी। फिलहाल पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की जांच की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news