गरियाबंद

रोबोटिक हाथों से ली सेल्फी, देखकर पिता के खुशी से आंसू छलके
15-May-2022 3:50 PM
रोबोटिक हाथों से ली सेल्फी, देखकर पिता के खुशी से आंसू छलके

तीन दिवसीय अंग प्रत्यारोपण शिविर का नि: शुल्क आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 15 मई।
मारवाड़ी युवा मंच जागृति शाखा खरियार रोड के द्वारा स्थानीय अग्रसेन भवन में तीन दिवसीय अंग प्रत्यारोपण शिविर मे मारवाड़ी युवा मंच की 27 महिलाओं ने युवा रचना जैन की अध्यक्षता एवं युवा संतोष अग्रवाल के मार्गदर्शन एवं समाज के साथ मिलकर मिलकर आयोजन को सफल बनाने में विशेष योगदान रहा। इस शिविर में 90  लोगों गरियाबंद जिले से आठ लोगों का कृत्रिम हाथ पैर लगाया गया, जिसमें से 9 लोगों का रोबोटिक हाथ भी लगाया गया, जिससे दिव्यांग भाई बहन 3 से 4 किलो तक का वजन अपने कृत्रिम हाथ से उठा पाएंगे।

इस शिविर में अंग प्रत्यारोपण शिविर का सफल आयोजन जिसमें खट्टी निवासी 10 वर्षीय बालक कान्हा हल्बा का रोबोटिक हाथ लगाया गया। दिव्यांग कान्हा के हाथों में रोबोटिक हाथ लगते ही उसके चेहरे में खुशी की लहर आ गई और अपने रोबोटिक हाथों से सेल्फी खींचा जिसको देखकर उसके पिता के आंखों में खुशी के आंसू छलक गया।

यह शिविर पूर्णता नि:शुल्क था, जिसमें दिव्यांगों को इलाज, रहना, खाना-पीना सभी फ्री रहा। गरियाबंद जिले के लोगों के लिए आने जाने के लिए नि:शुल्क गाड़ी की व्यवस्था भी की गई थी, जिसमें सभी मरीज एवं उनके अटेंडर को भेजा गया।
सभी दिव्यांगों ने जो कई महीनों वर्षों के बाद अपने पैरो पर खड़ा होने के कारण शिविर के आयोजकों के सेवा भाव को नमन किया। इस शिविर को सफल बनाने में गरियाबंद से विकास पारख, हरीश भाई ठक्कर, अंकित जैन, भीम निषाद एवं छूरा से मनोज पटेल का विशेष योगदान रहा।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news