महासमुन्द

महासमुंद : एक ही दिन अलग-अलग जगह 6 की मौत
15-May-2022 3:52 PM
महासमुंद : एक ही दिन अलग-अलग जगह 6 की मौत

सडक़ दुर्घटना, खुदकुशी, बीमारी से हुई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 15 मई।
शनिवार को 10 वीं के रिजल्ट आने के बाद फेल होने से क्षुब्ध एक छात्रा ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं सरायपाली की एक बस्ती में पति फांसी के फंदे पर झूलते मिला और पत्नी का शव जमीन पर पड़ा हुआ मिला। कल ही जिले में एक अन्य ने जहर सेवन कर आत्महत्या कर ली और दो अन्य लोग सडक़ दुर्घटना में मारे गए। इस तरह कल जिले में  शनिवार को छह लोगों की मौत की खबर पुलिस को मिली है, जिन पर विवेचना जारी है।

तेंदूकोना पुलिस के अनुसार दसवीं का रिजल्ट आते ही 10 वीं कक्षा की छात्रा योगिता साहू पिता समारू साहू घोघरा ने दोपहर 2 बजे अपने घर में फांसी लगा ली। घटना की खबर मामले में मर्ग कायम कर विवेचना जारी है। शाम 5 बजे गोपाल साहू पिता स्व. कन्हैया  (46) घोघरा ने तेंदूकोना थाने में दी।

शनिवार को ही सरायपाली में डीपापारा निवासी पति पत्नी अलग-अलग कमरे में मृत अवस्था में मिले। पुलिस का कहना है कि पंचू नायक पिता रुसू नायक (46) और उसकी पत्नी ललिता नायक  (42) की मौत की खबर मिली। शाम को पता चला कि पंचू नायक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जबकि पत्नी ललिता दूसरे कमरे में मृत जमीन पर पड़ी थी। इसकी सूचना थाने में सरनो नायक पिता जीतो (60) डीपापारा सरायपाली ने दी। इस मामले में दोनों मौतों का कारण अज्ञात है।

बलौदा चौकी क्षेत्र के सरईपाली निवासी राजेन्द्र भोई पिता गदेशर भोई (30) साली की मौत भी शनिवार को ही मेकाहारा अस्पताल रायपुर में हो गई। बीते 1 मई को अज्ञात कारणों से जहर खाने के बाद उसे मेकाहारा में भर्ती कराया गया था। इलाज के दौरान मौत के बाद मर्ग कायम कर जांच विवेचना में लिया गया है।

सरायपाली वार्ड नंबर एक निवासी कांग्रेस सतपथी पिता राजू सतपथी (56) साल ने कल जिला अस्पताल महासमुंद में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इसकी सूचना पुलिस को आरक्षक 411 उमेश साहू ने थाना महासमुंद में दी। पुलिस के अनुसार कल सडक़ दुर्घटना में गंभीर कांग्रेस सतपथी को इलाज के लिए जिला असप्ताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया।

इसी तरह जितेन्द्र कुमार ध्रुव पिता स्व.पारस राम ध्रुव  (40) अमोरी थाना पटेवा की मौत भी सडक़ दुर्घटना में शनिवार को हुई है। पुलिस के अनुसार जितेन्द्र की मोटर साइकिल को पीछे से अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी। इस घटना में गंभीर चोट आने से घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। घटना उमरदा रोड ग्राम गौरखेड़ा थाना महासमुंद की है। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news