महासमुन्द

दिनदहाड़े मिलर्स से 9.20 लाख की उठाईगिरी,आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर
15-May-2022 3:55 PM
दिनदहाड़े मिलर्स से 9.20 लाख की उठाईगिरी,आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 15 मई।
जिले के पिथौरा शहर में 11 मई को दिनदहाड़े मिलर्स से हुए 9.20 लाख रुपए की उठाईगिरी के आरोपी अभी भी पुलिस के गिरफ्त से बाहर हैं। घटना को बीते आज चौथा दिन है। लेकिन पुलिस के पकड़ में आरोपी नहीं आए हैं। हालांकि पुलिस अलग-अलग टीम बनाकर कई क्षेत्रों में दबिश दे रही है, लेकिन आरोपी तक पहुंचने टीम कामयाब नहीं हो पाई है।

इस मामले में एएसपी मेघा टेंभुरकर का कहना है कि आरोपी को पकडऩे के लिए साइबर सेल व थाना स्तर पर टीम बनाई गई है। ये टीम मुखबिर लगाकर आरोपियों की धरपक मेंं जुटी हुई है। जल्द ही आरोपी तक पहुंचेंगे। मालूम हो किराइस मिल के संचालक चितरंजन चौधरी किसानों को भुगतान के लिए 11 मई सुबह 11 बजे रुपए निकालने एसबीआई पहुंचे और वहां से 9.20 लाख रुपए निकालकर बैंक से बाहर निकला और अपनी कार से घर पहुंचा। संचालक ने कार में ही रुपए रखे थे, जिसे आरोपियों ने पार कर लिया था। बताना जरूरी है कि महासमुंद के राइस मिलर राजा चोपड़ा के वाहन की डिक्की से महासमुंद के कांग्रेस चौक में इसी तरह दिनदहाड़े चार लाख रुपए पार हुए थे।

राजा चोपड़ा ने बैंक से रुपए निकालकर अपनी दुपहिया की डिक्की में रखा। दुपहिए को चौक में स्थित पान ठेले के सामने खड़ी की और पान खाने चले गए। वापस आकर देखा तो डिक्की खुले थे और रुपए गायब थे। इस घटना को आठ साल बीत गए लेकिन न तो रुपए बरामद हुए और न ही आरोपी ही पकड़ में आए।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news