कोरिया

बजबजाती नालियों की दुर्गंध से वार्डवासी परेशान
15-May-2022 3:56 PM
बजबजाती नालियों की दुर्गंध से वार्डवासी परेशान

साफ सफाई को लेकर नपा की लापरवाही हो रही है उजागर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 15 मई।
कोरिया जिला मुख्यालय बैकुंठपुर शहर के प्रमुख गौरवपथ मार्ग के किनारे नालियां भी बनाई गयी है, लेकिन इस मार्ग की नालियों की साफ सफाई नहीं होने के कारण गौरवपथ की नालियां जाम हो चुकी है। नालियों से ढक्कन गायब है, बजबजाती नालियों से आ रही दुर्गंध से वार्डवासी परेशान है।

जानकारी के अनुसार बैकुंठपुर नगर पालिका के वार्ड क्रमांक 16 स्थित गौरव पथ मार्ग की नालियों की भी बरसात के पूर्व अच्छी तरह से साफ सफाई कराये जाने की आवश्यकता है जिससे कि बरसात के मौसम में इससे लोगों को परेशानियों का सामना ना करना पड़े। इस मार्ग किनारे स्थिति नालियों का सफाई लंबे समय से नहीं हुई है जिस कारण कव्हर्ड नालियों में कही कही पर ढक्कर खुले हुए है वहॉं पर भी लगातार कचरा हवाओं के झोंको से भर गया हैं।

इस मार्ग की नालियों में बरसात के दौरान ही पानी बहता है शेष समय में इस मार्ग की नालियॉ सूख जाती है और खुली जगहों से नालियों में कचरा भरता गया और आज इस मार्ग की नालियॉ कचरों से भर गयी है। बरसात शुरू होने से पूर्व इस मार्ग की नालियों की भी अच्छी तरह से सफाई करा दी जाती है तो बरसात में इस क्षेत्र के लोगों को किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं होगी। दूसरी ओर गौरवपथ के दोनों ओर कचरे का अंबार लगा हुआ है, नपा से डस्टबिन लगवाए परंतु उसमें भरा कचरा को साफ करने की किसी तरह की पहल नहीं की, इसके अलावा सडक के बीचो-बीच स्थित डिवाईडर के दोनों ओर काफी मात्रा मेें गदंगी पसरी हुई है।

नियमित कचरों की सफाई नहीं
गौरवपथ मार्ग पर साफ सफाई का भी अभाव देखा जाता है। इस मार्ग पर नियमित रूप से सफाई नही की जाती है जिस कारण गौरवपथ मार्ग के कई जगहों पर सडक किनारे कचरों का ढेर दिखाई देता है।  खासकर जिला अस्पताल परिसर के पास गौरवपथ किनारे कई छोटे छोटे दुकाने है, जहॉ पर अक्सर सफाई कार्य नियमित नहीं होने के कारण व्यापारियों के द्वारा सडक़ किनारे ही एक जगह पर कचरे को एकत्र कर दिया जाता हैं।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news