कोरिया

सामाजिक समरसता के साथ नवा छत्तीसगढ़ गढ़ रही भूपेश सरकार-कमरो
15-May-2022 4:02 PM
सामाजिक समरसता के साथ नवा छत्तीसगढ़ गढ़ रही भूपेश सरकार-कमरो

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मनेन्द्रगढ़, 15 मई ।
सविप्रा उपाध्यक्ष व भरतपुर-सोनहत विधायक गुलाब कमरो ने विधानसभा क्षेत्रांतर्गत भरतपुर विकासखंड के बडग़ांवकला में 10 लाख की लागत से बनने वाले चेरवा समाज भवन निर्माण कार्य का भूमिपूजन किया। इस दौरान जनप्रतिनिधि, चेरवा समाज के लोग व ग्रामीण जन बड़ी संख्या में मौजूद रहे।

ज्ञात हो  कि विधायक गुलाब कमरो की मांग पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विभिन्न सामाजिक भवन निर्माण हेतु साल के शुरूआत में ही 50 लाख की स्वीकृति प्रदान कर नववर्ष पर समाजिक संगठनों को एक बड़ी सौगात प्रदान की थी। स्वीकृत राशि में विकासखंड भरतपुर के ग्राम पंचायत बडग़ांवकला में चेरवा समाज के लिए भी भवन निर्माण हेतु 10 लाख मंजूर किए गए हैं।

विधायक ने कहा कि चेरवा समाज का भवन निर्माण होने से अब सामाजिक बैठक, सामाजिक गतिविधि समेत संस्कारिक कार्य शादी-विवाह के साथ साथ दूर-दराज से आए सामाजिक व्यक्तियों के ठहरने के लिए एक स्थायी जगह उपलब्ध होगी। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में सामाजिक समरसता के साथ नवा छत्तीसगढ़ गढऩे की दिशा में काम कर रही है। विधायक द्वारा भवन निर्माण कार्य का भूमि पूजन किए जाने पर समाज के लोगों ने विधायक के प्रति धन्यवाद ज्ञापित करते हुए आत्मीय आभार व्यक्त किया।

समस्याओं और विकास कार्यों को परखने निरंतर लग रही विधायक की चौपाल-अपने 5 दिवसीय दौरे के प्रथम दिन शनिवार को विधायक गुलाब कमरो ने भरतपुर विकासखंड के दूरस्थ वनांचल पहुंचविहीन ग्राम पंचायत बडग़ांवकला, जनौरा, मनियारी, बडेरा व झापर में तथा दूसरे दिन रविवार को कुदरा, ढाब, सरगुजिहापाठ, कोरमो, च्यूल और अक्तवार में देर रात तक सघन जनसंपर्क किया एवं पेड़ों की छांव में चौपाल लगाकर ग्रामीणों के साथ जमीन पर बैठकर उनकी समस्याएं सुनीं।

उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर विकास कार्यों की मंजूरी प्रदान कर सरकार की योजनाओं एवं विकास कार्यों से अवगत कराया।
विधायक ने ग्रामीणों से सरकार की महती योजनाओं से लाभान्वित होने की अपील की।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news