रायगढ़

नाबालिग को भगाने में सहयोगी गिरफ्तार
15-May-2022 4:03 PM
नाबालिग को भगाने में सहयोगी गिरफ्तार

मुख्य आरोपी पहले ही चढ़ चुका है पुलिस के हत्थे  

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 15 मई।
लैलूंगा पुलिस द्वारा लंबे समय से फरार चल रहे आरोपी मदन सिदार  निवासी दियागढ़ थाना लैलूंगा को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है। आरोपी अपने गांव के मानसिंह के साथ अभिलाल सिदार को नाबालिग को उसके घर से भगा ले जाने में सहयोग किया था। लैलूंगा पुलिस द्वारा मुख्य आरोपी अभिलाल सिदार और मानसिंह को पहले ही गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया था।

घटना के संबंध में पीडि़त बालिका के पिता द्वारा 11 मार्च 2021 को थाना लैलूंगा में उसकी नाबालिग बालिका को 8 मार्च 2021 के रात्रि अभिलाल सिदार द्वारा बहला फुसलाकर कहीं भगा ले जाने की शंका जाहिर कर रिपोर्ट दर्ज कराया गया था, रिपोर्ट पर धारा 363 का अपराध पंजीबद्ध कर बालिका को आरोपी अभिलाल के कब्जे से दस्तयाब कर बालिका का कथन कराया गया, जिसमें बालिका बताई कि अभिलाल शादी का प्रलोभन देकर उसके दो साथी मानसिंह और मदन सिदार के साथ गांव से भगाकर सारंगढ़ ले गया था, जहां अभिलाल सिदार जबरन शारीरिक संबंध बनाया।

प्रकरण में धारा 366,376,34 भादवि 4,6,8,12 पास्को एक्ट जोडक़र आरोपी मुख्य आरोपी अभिलाल सिदार तथा सहयोगी मानसिंह को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया था। आरोपी मदन सिदार पुलिस की पतासाजी की जानकारी पाकर गांव से फरार हो गया था और लुक छिप कर रह रहा था, जिसे 12 मई को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news