महासमुन्द

मालवाहकों में सवारी
15-May-2022 4:05 PM
मालवाहकों में सवारी

महासमुंद, 15 मई। महासमुंद जिले में बढ़ते सडक़ हादसों में लगातार लोग अपने व परिवार की जान गंवाने के बावजूद यातायात के नियमों का उल्लंघन कर रहे हैं। कई लोग ऐसे हंै, जो सवारी गाड़ी को छोडक़र मालवाहन वाहनों में यात्रा कर रहे हैं।
पिकअप सहित माल वाहक वाहनों में चालक भी सामान ढोने के बजाए लोगों को ठूंस-ठूंसकर ढो रहे हैं। जबकि इन वाहनों में लोगों को भरकर ले जाने में पूरी तरह प्रतिबंध है।  पिछले चार महीने की बात करें तो जिले में कुल 143 सडक़ हादसे हुए हैं। इसमें 88 लोगों की मौत हुई है और 122 घायल हुए हैं। जिले में ट्रैक्टर व पिकअप पलटने व सडक़ हादसे में एक ही परिवार के कई लोगों की जानें जा चुंकी है। फिर भी ग्रामीण क्षेत्रों के रहने वाले मजदूर व बारातियों का लाने व ले जाने के लिए मालवाहक का उपयोग हो रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news