बेमेतरा

धरना-प्रदर्शन पर प्रतिबंध का विरोध
15-May-2022 4:29 PM
धरना-प्रदर्शन पर प्रतिबंध का विरोध

रणनीति बना रहे भाजपाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 15 मई।
भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता राज्य सरकार के तुगलकी फरमान के विरोध में जेल भारो आंदोलन करेंगे। इस कार्यक्रम की तैयारी को लेकर जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी , पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा , महामंत्री नरेंद्र वर्मा , विकास दिवान ,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष विजय सिन्हा ,मण्डल अध्यक्ष शहर मोंटी मोतीलाल साहू ने स्थल का निरीक्षण किया । बाज़ार पारा भद्रकाली मंदिर के पास बेमेतरा जिला के कार्यकर्ता दोपहर 1 बजे एकत्रित होकर गिरफ्तारी देने जाएंगे । पूर्व जिलाध्यक्ष राजेन्द्र शर्मा ने बताया कि कांग्रेस पार्टी सत्ता में आने के लिए  बडे बड़े वादे किए लेकिन सत्ता में आने के बाद उन वादों को पूरा नही कर पा रही है जिससे समाज का हर वर्ग आक्रोशित है , भाजपा उन्ही का प्रतिनिधित्व कर रही है।       

जिलाध्यक्ष ओमप्रकाश जोशी ने धार्मिक रैलियों , सरकार विरोधी धरना   प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाने पर सरकार की निंदा करते हुवे कहा कि यह विपक्ष का आवाज दबाने के लिए लाया गया फरमान है ,यह आदेश अभिव्यक्ति की आजादी पर कुठाराघात है ,राजनीतिक संघटन, सरकारी कर्मचारी संघटन व सामाजिक संघठन के पास अपनी बात रखने का आंदोलन ही एकमात्र माध्यम है, सरकार उसे भी दबाना चाह  रही है। भाजपा इससे डरने दबने वाली नहीं है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news