कोरिया

नशे के बढ़ते कारोबार पर किसी की रोक नहीं
15-May-2022 4:35 PM
नशे के बढ़ते कारोबार पर किसी की रोक नहीं

आसानी से हर कहीं मिल जाता है नशे का सामान, निजात अभियान की निकली हवा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बैकुंठपुर (कोरिया), 15 मई।
कोरिया जिले में अवैध मादक पदार्थो सहित अवैध रूप से शराब का विक्रय जगह जगह किया जा रहा है। जिस पर रोकथाम के लिए लगातार कार्यवाही करने की जरूरत है। जिले में पूर्व एसपी संतोष सिंह के द्वारा अवैध मादक पदार्थो एवं अवैध शराब विक्रय पर ठोस कार्यवाही करने के लिए प्रदेश में पहली बार निजात अभियान चलाया गया था तब जिले भर के सभी थाना चौकी क्षेत्रों की पुलिस के द्वारा ताबड़तोड़ कार्यवाही इस दिशा में की जा रही थी लेकिन उनके जाने के बाद निजात अभियान एकदम शून्य हो चुका है।

जिले में अवैध नशे का कारोबार एक बार फिर तेजी से अपना पांव पसार रहा है। शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों तक अवैध नशे का कारोबार की जड़े गहरी होती जा रही है जिस पर ठोस कार्यवाही करने की जरूरत है। हालत यह कि जिले के वनांचल जनपद क्षेत्रों में भी जमकर अवैध नशे का कारोबार चल रहा हैं इस तरह कोरिया जिले के गांव गांव में अवैध रूप से शराब सहित मादक पदार्थ विक्रय किये जा रहे है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि कई ग्रामीण क्षेत्रों के किराना दुकानों में भी अंग्रेजी शराब पीने वाले को मिल जाती है हालांकि दुकानदार सभी को आसानी से उपलब्ध नहीं कराया जिन लोगों से उनके अच्छे जान पहचान है उन्ही को मांगने पर दिया जाता है।

हर जगह  से मिल रही शराब
कोरिया जिले में शराब का बड़ा कारोबार है। अंग्रेजी शराब की दुकानें जिले में गिने चुने जगहों पर है लेकिन जिन जगहों पर अंग्रेजी शराब की दुकानें है भी और नही भी है उन क्षेत्रों में भी पीने वाले को आसानी से अंग्रेजी शराब मिल रही है इससे पता चलता है कि जिले में अंग्रेजी शराब का अवैध तरीके से विक्रय हर क्षेत्र में है। जिले के विभिन्न शहरों से लेकर ग्रामीण अंचलों तक अवैध रूप से अंग्रेजी शराब बिक रही है। इसके अलावा महुआ शराब भी व्यापार करने के उद्देश्य से हर जगह बन रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में तो कई लोग आये दिन महुआ शराब बनाते है और विक्रय करते है। ग्रामीण क्षेत्रों में ज्यादातर महुआ शराब का ही जोर चल रहा है हालांकि ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध रूप से अंग्रेजी शराब भी मिल जाता है लेकिन यह महंगा होने के कारण ज्यादातर लोगों का रूझान ग्रामीण क्षेत्रों में महुआ शराब की ओर ही रहता है।

नशे के लिए कफ सिरफ अन्य दवाओं का उपयोग
कोरिया जिले में सुरक्षित नशे के लिए कई नशे के आदि युवाओं के द्वारा कफ सिरफ का उपयोग किया जाता है तो आसानी से मेडिकल स्टोर में बिना किसी परेशानी से मिल जाता है। इससे किसी तरह की दुर्गध भी नही आती और नशे का काम करता हैं यही कारण है कि शहर के नशे के आदि लोगों के द्वारा नशे के लिए सुरक्षित तरीके से कफ सिरफ का उपयोग किया जाता है। ज्यादातर शहर के युवाओं के द्वारा नशे के लिए कफ सिरफ का उपयोग किया जाता हैं शहर के कई सुरक्षित ठिकानों पर जाकर नशे के आदी युवाओं के द्वारा कफ सिरफ की पूरी सीसी गटक ली जाती हैं।

इसी तरह मेडिकल स्टोर से मिलने वाली कई प्रकार की जीवन रक्षक गोलियों का उपयोग भी नशे के लिए किया जाता है। इसके अलावा कई तरह के इंजेक्शनों का उपयोग सुरक्षित नशे के लिए किया जाता हैं। ऐसी दवाओं को बिना चिकित्सक के पर्ची के प्रबंधित करने की जरूरत है जिसके बाद भी विभिन्न तरह के दवाओं का नशे के लिए उपयोग पर काबू पाया जाता है।  


गांवों में असानी से मिल रहा गांजा
मादक पदार्थो में गांजा जिले में प्रमुखता से विक्रय करने वाला मादक पदार्थ है। यह कोरिया जिले के गांव गांव में चिन्हित ठिकानों पर पीने वालों को आसानी से मिल जाता है। शहरी क्षेत्रों के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में गांजा का अवैध कारोबार सुनियोजित ढंग से फैला हुआ है। यही कारण है कि हर जगह पीने वालों को इसके ठिकानों का पता रहता है जहां वे अवैध रूप से गांजा की पुडिया प्राप्त कर रहे है।
कोरिया जिले के पटना क्षेत्र से लेकर जिले के भरतपुर क्षेत्र तक गांजे का कारोबार फैला हुआ है और जमकर विक्रय किया जा रहा है। बावजूद इसके इस मादक पदार्थ के बढते कारोबार को अभी तक रोकने में सफलता नही मिली है। मुखबीर से सूचना मिलने पर संबंधित क्षेत्र की पुलिस कार्यवाही करती है लेकिन इसके बाद भी चोरी छिपे इसका व्यापार किया जा रहा है और अवैध व्यापार बढता ही जा रहा है।

 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news