बेमेतरा

सर्व सुविधा युक्त होगा मंगल भवन एवं छात्रावास
15-May-2022 4:40 PM
सर्व सुविधा युक्त होगा मंगल भवन एवं छात्रावास

जिला देवांगन समाज के लिए विधायक ने की 20 लाख की घोषणा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 15 मई।
विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत नगर पालिका परिषद बेमेतरा में वार्ड क्रमांक 2 में जिला देवांगन समाज द्वारा आयोजित जिला देवांगन समाज का मंगल भवन एवं छात्रावास निर्माण भूमिपूजन कार्यक्रम में विधायक आशीष छाबड़ा बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए।
सर्वप्रथम  देवांगन समाज की कुलदेवी मां परमेश्वरी पूजा अर्चना कर 20 लाख रुपए की लागत से बनने वाले जिला देवांगन समाज का मंगल भवन एवं छात्रावास का नारियल तोड़ भूमिपूजन किए।

इस अवसर पर विधायक छाबड़ा ने कहा कि आज बड़ा हर्ष का विषय है 20 लाख रुपए की लागत से बनने वाली जिला  देवांगन समाज का मंगल भवन एवं छात्रावास निर्माण का भूमिपूजन का कार्यक्रम रखा गया है। 2 अक्टूबर को प्रदेश के मुख्यमंत्री भुपेश बघेल बेमेतरा प्रवास में आए थे तब खुद इच्छा जाहिर की सभी समाज के प्रतिनिधिमंडल से भेट मुलाकात करना है,समाज की छोटी-छोटी मांग भवन,छात्रावास की आवश्यकता होती है,जो भी समाज की आवश्यकता होगी उसे जान के समझ के उसे पूरा का प्रयास रहेगा। देवांगन समाज एक सम्मानित और व्यवसायिक समाज है, जो कपड़े बनाने और बुनकर का काम करते हैं,अन्य समाजों द्वारा भी देवांगन समाज को महाजन कह कर बुलाया जाता है, जो कि समाज की पुरखों की मेहनत का परिणाम है, आज समाज में देवांगन समाज की भूमिका महत्वपूर्ण है, चाहे बात शिक्षा की हो या व्यवसाय की देवांगन समाज देश ,प्रदेश की उन्नती मे अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

विधायक छाबड़ा विशेष प्रयास से बेमेतरा जिला देवांगन समाज के लिये जिला मुख्यालय मे अपना खुद का स्थान उपलब्ध एवं मंगल भवन ,छात्रावास निर्माण( जिला देवांगन समाज)के लिये 20 लाख रुपये की सौगात मुख्यमंत्री भुपेश बघेल से दिलाया जिला देवांगन समाज ने आशीष छाबडा विधायक के प्रति आभार जताया इस अवसर पर महेन्द्र महेन्द्र देवांगन अध्यक्ष जिला देवांगन समाज, मंगत साहू, बंसी पटेल, पंचू साहू , मनोज शर्मा , डीकेंनद्रं देवांगन, रामेश्वर देवांगन, नोहर देवांगन,कामदेव देवांगन, घनश्याम देवांगन,राजू देवांगन, रेवेंद्र देवांगन,रामाधार देवांगन,प्रकाश देवांगन,मेघराज,निलेश वैष्णव ,धुव रजक,नेकपाल देवांगन,हरीश देवांगन,छत्रपाल देवांगन, ममता देवांगन, सीमा देवांगन,सहित बडी संख्या ने समाज के पदाधिकरिगण  उपस्थीत रहे।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news