धमतरी

निर्माण कार्य नए शिक्षा सत्र शुरु होने से पहले पूरा करने निर्देश
15-May-2022 4:47 PM
निर्माण कार्य नए शिक्षा सत्र शुरु होने से पहले पूरा करने निर्देश

सरकारी इंग्लिश स्कूलों का कलेक्टर ने किया निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
धमतरी,  15 मई।
जि़ले के चारों ब्लॉक में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों का कलेक्टर पीएस एल्मा ने निरीक्षण किया। यहां अध्ययन करने वाले बच्चों की सुविधा और सर्वांगीण विकास को ध्यान में रख सर्वसुविधायुक्त बनाने किए जा रहे कार्यों को देखा। उन्होंने निर्माण कार्य नए शिक्षा सत्र शुरु होने से पहले पूरा करने निर्देश दिए।

धमतरी, कुरूद, मगरलोड और नगरी में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूलों में निर्माण कार्यों चल रहा है। जिसे नए शिक्षा सत्र शुरू होने से पहले पूरा करने के निर्देश स्कूल शिक्षा विभाग और निर्माण एजेंसी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग के टीम को दिया।
उन्होंने स्कूलों के कक्षों का एक-एक कर निरीक्षण किया और स्कूल परिसर में साफ सफाई बनाए रखने, उपलब्ध फर्नीचर और उपयोगी सामग्रियों को सही और सुरक्षित तरीके से रखने के निर्देश स्कूल शिक्षा विभाग के अमले को दिए, जिससे कि चल रहे निर्माण कार्यों की वजह से उक्त सामग्रियां खराब ना हों। हर स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल में विद्युत ट्रांसफार्मर लगाए जाने हैं।

पहले से जरूरी तैयारियां करने निर्देश
कलेक्टर ने स्कूलों के प्राचार्यों को इसके लिए विद्युत विभाग को आवेदन जल्द से जल्द देने के निर्देश कलेक्टर ने दिए। इन स्कूलों में बन रहे अतिरिक्त कक्ष, लैब, लाइब्रेरी कक्ष इत्यादि का स्थल मुआयना कलेक्टर ने किया और इन सभी कार्यों को गुणवत्तापूर्वक और समय सीमा में करने के निर्देश दिए। बच्चों के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षण योजना बेहद आवश्यक है। इसे ध्यान में रख कलेक्टर ने सभी स्कूलों के प्राचार्यों को नए शिक्षा सत्र की शिक्षण योजना पहले से तैयार करने निर्देश दिए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news