रायगढ़

जेएसडब्ल्यू हादसे के पीडि़तों से मिले इंटक नेता परिजनों को बंधाया ढांढस
15-May-2022 4:55 PM
जेएसडब्ल्यू हादसे के पीडि़तों से मिले इंटक नेता परिजनों को बंधाया ढांढस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 15 मई।
जिले के श्रमिक नेता शाहनवाज खान शुक्रवार को नहरपाली में स्थित जेएसडब्ल्यू प्लांट में गर्म भाप से फैक्ट्री कर्मियों के बुरी तरह से झुलसने की खबर मिलते ही तत्काल जिंदल अस्पताल पहुंचकर उनका हाल चाल जाना और वहां मौजूद कर्मचारियों एवं परिजनों से बातचीत की। इस दौरान इंटक नेता के वहां पहुंचते ही अस्पताल में मौजूद जेएसडब्ल्यू प्रबंधन के लोग वहां से चलते बने।

विदित रहे कि शाहनवाज ने दो माह पहले ही जेएसडब्ल्यू में हुई बड़ी घटना में प्रबंधन को सीधे तौर पर चेतावनी दी थी कि इस तरह की घटना दोबारा न घटित हो इसके लिए प्रबंधन तत्काल प्लांट की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लेकर सुरक्षा मानको का पालन करवाए एवं यह सुनिश्चित करें कि सुरक्षा व्यवस्था में चूक के कारण  भविष्य में ऐसी कोई भी अप्रिय घटना दोबारा न घटे। परंतु यह घटना तो दो माह में ही फिर से घट गई। यह इस बात की ओर ईशारा करता है कि कंपनी प्रबंधन को कर्मचारियों की जान की जरा भी परवाह नही। इंटक अध्यक्ष शाहनवाज खान के साथ घायलों से मिलने कार्यकारी अध्यक्ष रेलवे मजदूर कांगे्रस के केन्द्रीय पदाधिकारी जनाब शेर खान एवं युवा इंटक नेता अजीम सैफी, चाहत सिंह, विकास, दीपक सिंह आदि उपस्थित रहे।

अजीम सैफी ने स्पष्ट किया है कि इस विषय में संगठन की बात औद्योगिक स्वास्थ्य एवं सुरक्षा अधिकारी से हो रही है। श्रमिक संगठन की ओर से इंटक नेता ने कहा कि झुलसे हुए कर्मचारियों व परिजनों के साथ कोई भी अन्याय संगठन बर्दाश्त नही करेगा। उन्हें हर जरूरी सुविधा और व्यवस्था में खामी के चलते हुई क्षति का वाजिब मुआवजा दिलाने के लिए भी संगठन प्रबंधन के लोगों से चर्चा करेगा।  जिसके बाद कर्मचारियों से बात करके आगे कड़े कदम उठाने की रूप रेखा तैयार की जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news