दुर्ग

रुआबांधा मार्केट में लोग सब्जी खरीदते रहे, जेबें कटती रहीं
15-May-2022 4:57 PM
रुआबांधा मार्केट में लोग सब्जी खरीदते रहे, जेबें कटती रहीं

घंटे भर में दर्जन भर मोबाइल पार, चोर गिरोह सक्रिय

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 15 मई।
रुआबांधा साप्ताहिक सब्जी मार्केट में चोर गिरोह सक्रिय है। गिरोह के लोगों ने कल शाम मार्केट में एक घंटे के अंदर एक दर्जन से अधिक मोबाइल फोन पार कर दिया। सभी पीडि़त एक के बाद एक भिलाई नगर थाने पहुंचे और मामले की शिकायत दी। भिलाई नगर पुलिस व साइबर सेल की टीम मामले की जांच कर रही है।

शिकायत करने पहुंचे सेक्टर 8 निवासी एलएन शुक्ला ने बताया कि एक घंटे के अंदर 10-12 मोबाइल फोन रुआबांधा साप्ताहिक बाजार में चोरी हो गए हैं। इसके बाद बड़ी संख्या में मोबाइल चोरी की शिकायत कराने लोग थाने पहुंचे। आनन-फानन में एक टीम सब्जी बाजार भेजी गई, पीडि़तों से शिकायत लेकर उन्हें साइबर सेल भेजा गया है। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है चोरी गए फोन का लोकेशन क्या है। सभी मोबाइल फोन स्विच ऑफ हैं।

सीएसपी भिलाई नगर नसर सिद्दकी ने कहा कि पुलिस मामले की जांच कर रही है, जल्द आरोपी को पकड़ लिया जाएगा। भिलाई नगर थाने पहुंचे शिकायतकर्ता ने बताया कि वह अपने दोस्त से मोबाइल पर बात कर रहा था। इसके बाद मोबाइल जेब में डाला और सब्जी लेने लगा। इसी दौरान मोबाइल चोरी हो गया। दूसरे ने बताया कि उसने बाजार में पहले सब्जी खरीदी उसके बाद फल लेने गया तो उसी दौरान किसी ने मोबाइल पार कर दिया। कुछ सब्जी वालों ने मोबाइल चोरी करते 17-18 साल के युवकों को देखा है।

शिकायतकर्ता का कहना है कि उसे सब्जी विक्रेता ने बताया कि एक नीला शर्ट पहने लडक़ा आया था। वह उसके बगल से खड़ा था। उसने उसे उसकी जेब से मोबाइल निकालते देखा है। सभी लोगों ने पुलिस वालों से निवेदन किया कि मार्केट में एनाउंस करवा दें कि मार्केट में मोबाइल चोर गिरोह सक्रिय है, सावधानी बरतें। पुलिस सभी मामलों की तफ्तीश कर रही है।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news