धमतरी

हाथियों के हमलों से मृत व्यक्तियों के परिजनों को मिला सहायता राशि
15-May-2022 4:58 PM
हाथियों के हमलों से मृत व्यक्तियों के परिजनों को मिला सहायता राशि

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नगरी, 15 मई।
सिहावा विधानसभा क्षेत्र की विधायक व मध्यक्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष डॉ लक्ष्मी ध्रुव ने हाथियों के हमलों से मृत व्यक्तियों के परिजनों को 6 लाख रू. की सहायता राशि चेक के माध्यम से प्रदान किया।
विदित हो कि दिनांक 11.04.2022 को नगरी निवासी 12 वर्षीय बालिका कु. सिमरन साहू कक्षा 5 वीं की छात्रा थी। जो अपने पिता के साथ जंगल महुआ बिनने दुगली वन परिक्षेत्र के अंतर्गत चारगांव के जंगल में गई थी जहां कक्ष क्रमांक 335 में अचानक हाथी आने से दोनो अपनी जान बचाने के लिए भागे थे जिसमें कु. सिमरन भाग नही पाई जिसे हाथियों द्वारा हमला कर मार डाला गया।

वहीं दूसरी घटना ग्राम संबलपुर निवासी दसरी बाई निषाद पति सियाराम निषाद के साथ महुआ बीनने नगरी वन परिक्षेत्र अंतर्गत तुमबाहरा के पास सागौन प्लाट में गई थी। जहां अचानक हाथी आने से अपनी जान बचाने के लिए भागे जिसमें दसरी बाई गिर जाने के कारण हाथियों ने पटक कर मार डाला। घटना की खबर लगते ही क्षेत्र की विधायक डॉ लक्ष्मी ध्रुव ने मृतक परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त कर तत्काल शासन के नियमानुसार 25-25 हजार रू. की सहायता राशि दिया गया था एवं शासन के योजनाओं को तत्काल अमल करने वन विभाग को निर्देशित किया।

हाथियों से मृत सिमरन के पिता चन्द्रशेखर साहू निवासी नगरी को शासन के नियमानुसार पांच लाख पचहत्तर हजार रू. एवं संबलपुर निवासी मृतक दसरी बाई निषाद के पति  सियाराम निषाद को 5 लाख 75 हजार रू. का चेक क्षेत्र की विधायक डॉ. लक्ष्मी ध्रुव के द्वारा प्रदान किया गया।

इस दौरान साथ में  नगरी, पीसीसी सदस्य लखन लाल ध्रुव, अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी भूषण साहू, वरिष्ठ कांग्रेसी अमृत लाल नाग, मुनेन्द्र  सचिव सरपंच संघ नगरी, वनमण्डलाधिकारी मयंक पाण्डेय, उपमण्डलाधिकारी हरीश पाण्डेय एवं वन परिक्षेत्र अधिकारी नदीन कृष्ण बरिहा, वन परिक्षेत्र अधिकारी बिरगुड़ी दीपक गावड़े, उपस्थितहाथियों के हमलों से मृत व्यक्तियों के परिजनों को मिला।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news