राजनांदगांव

जिले को पानी पहुंचाने की योजना पर कार्य करने की जरूरत : गीता
15-May-2022 5:18 PM
जिले को पानी पहुंचाने की योजना पर कार्य करने की जरूरत : गीता

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 15 मई। 
जिला पंचायत सभाकक्ष में गत् दिनों सामान्य सभा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सभी विभागों के कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया गया। बैठक में विभागीय अधिकारियों द्वारा अपने-अपने विभागीय कार्यों की जानकारी दी।  बैठक में सडक़ निर्माण, गौठान, मनरेगा, राष्ट्रीय पेयजल योजना, खनिज रॉयल्टी के मुद्दे छाए रहे।

बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू ने जिलेभर में पानी पहुंचाने की योजना पर विस्तार से कार्य करने पर जोर दिया। साथ ही सदस्यों ने पानी टंकी को लेकर ठेकेदारों पर नाराजगी जाहिर की। इसके अलावा खनिज विभाग के रेत चोरी और रायल्टी पर्ची को लेकर स्पष्ट जानकारी नहीं दिए जाने पर भी सदस्यों ने हंगामा किया। इसके अलावा अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों का फोन रिसीव नहीं करने पर जमकर फटकार लगाया।

बैठक में सदस्यों ने राष्ट्रीय पेयजल योजना का काम स्वीकृति के बाद भी काम चालू नहीं करने पर नाराजगी जाहिर करते मुद्दा उठाया कि टंकी निर्माण के लिए यूपी-बिहार के लोगों पर निर्भर हैं। इसके अलावा अन्य मुद्दों पर भी बैठक में चर्चा हुई।

 बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष गीता घासी साहू, उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, जिला पंचायत सीईओ लोकेश चंद्राकर, सांसद प्रतिनिधि भरत वर्मा, विधायक प्रतिनिधि लीलाराम भोजवानी, जिला पंचायत सदस्य इंदुमती साहू, प्रभा साहू, पुष्पा वर्मा, राधिका अंधारे, ललिता कंवर, नरसिंह भंडारी, घम्मन साहू, अरुण यादव,  महेंद्र यादव,  हर्षिता बघेल,  रामछत्रिय चंद्रवंशी, जागृति साहू, कांति भंडारी, जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिक्षा भंडारी सहित जिले के समस्त विभागीय अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।
 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news